Stock Market Update: शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह खास अच्छा नहीं रहा। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार अभी कुछ समय तक उतार-चढ़ाव के दौर का सामना करेगा। इस बीच, आज उन कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है, जिनकी कारोबारी गतिविधियों से जुड़ी बड़ी खबरें सामने आई हैं।
ICICI Bank
प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने दिसंबर तिमाही में अच्छा मुनाफा कमाया है। इस दौरान, बैंक का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 14.8% बढ़कर 11792.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसी तरह, बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 9.1% उछाल के साथ 20340.6 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि नेट NPA 0.42 फीसदी के स्तर पर कायम है। शुक्रवार को बैंक के शेयर उछाल के साथ 1,213.70 रुपये पर बंद हुए थे।
Suzlon Energy
सुजलॉन एनर्जी के हाथ बड़ा ऑर्डर लगा है। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया है कि उसे टॉरेंट पावर से 486 मेगावॉट का ऑर्डर मिला है। इसी के साथ कंपनी की भारत में कुल ऑर्डर बुक 1 गीगावॉट हो गई है। Suzlon के शेयर शुक्रवार को करीब तीन प्रतिशत की नरमी के साथ 52.78 रुपये पर बंद हुए थे।
यह भी पढ़ें – Mobile On EMI: आसान खरीदारी के साथ-साथ खुलते हैं Loan के रास्ते, समझिए पूरा गणित
Ceigall India
इस इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी को पंजाब से जुड़े एक प्रोजेक्ट के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी घोषित किया गया है। इस खबर का असर कंपनी के शेयर पर पड़ सकता है। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर गिरावट के साथ 317.50 रुपये पर बंद हुआ था।
Bank of India
इस सरकारी बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 34.6% बढ़कर 2,516.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,869.5 करोड़ रुपये था। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 11.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6,070.3 करोड़ हो गई है। बैंक ऑफ इंडिया का शेयर शुक्रवार को डेढ़ प्रतिशत की नरमी के साथ 98.20 रुपये पर बंद हुआ।
Shakti Pumps
शक्ति पंप्स के तिमाही नतीजे शानदार रहे हैं। कंपनी का कहना है कि दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा डबल से ज्यादा होकर 104 करोड़ रुपये पहुंच गया है। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 45.2 करोड़ रुपये था। इस दौरान, कंपनी की आय 31% की उछाल के साथ 648.8 करोड़ रुपये रही है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में गिरावट आई थी। यह 1,155 रुपये के भाव पर मिल रहा है।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।