Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: देश के दिग्गज बिजनेस मैन और शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का निधन हो गया है। राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हुआ है।
राकेश झुनझुनवाला लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें आखिरी बार आकासा एयर (Akasa Air) के उद्घाटन समारोह में सार्वजनिक तौर पर देखा गया था। वह काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे।
Billionaire veteran investor and Akasa Air founder Rakesh Jhunjhunwala passes away at the age of 62 in Mumbai pic.twitter.com/36QcRfHXsa
— ANI (@ANI) August 14, 2022
---विज्ञापन---
बताया जा रहा है कि दो से तीन हफ्ते पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। उनका मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था। अस्पताल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सुबह 6.45 बजे अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। वह कुछ दिन पहले भी अस्पताल में भर्ती रहकर गए थे। आज सुबह दिल का दौरा पड़ने बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था। अस्पताल लाते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
आपको बता दें कि करीब एक हफ्ते पहले ही उन्होंने अपनी एयरलाइंस अकासा की शुरुआत की थी। उनकी अकासा एयरलाइंस के पहले विमान ने 7 अगस्त को मुंबई से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी। उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत विमानन क्षेत्र के कारोबारी आदित्य घोष और विनय दुबे के साथ मिलकर की थी।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें