TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Narayana Murthy के ‘हफ्ते में 70 घंटे काम’ स्टेटमेंट पर मचा बवाल, देखें Reactions!

Narayana Murthy के 70 घंटे काम पर युवाओं के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। देखिए युवाओं का इस स्टेटमेंट पर क्या कहना है।

Photo Credit: Google
Narayana Murthy on Working Hours: इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने जबसे 5 दिन रोजाना 14 घंटे काम करने की बात कही है, तभी से इंटरनेट पर धमाल मचा हुआ है। लोगों की अलग-अलग राय सामने आ रही है। पॉडकास्ट द रिकॉर्ड के लिए मोहनदास पई से बात करते हुए नारायण मूर्ति ने कहा था कि, हमें अगर चीन को पीछे छोड़ना है तो युवाओं को एक हफ्ते में 70 घंटे काम करना होगा। यानी 14 घंटे हर 5 दिन जमकर मेहनत करनी होगी। फिर क्या, लोगों ने सोशल मीडिया पर नारायण मूर्ति से सवाल पूछने शुरू कर दिए। अब आपको कुछ रिएक्शन आपको दिखाते हैं। तो देखा आपने लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं रख रहे हैं।  नारायण मूर्ति के अनुसार भारत में प्रोडक्टिविटी की कमी है। जिसे ज्यादा से ज्यादा काम करा कर पूरा किया जा सकता है। लेकिन एक बात यहां देखने वाली है कि किस तरह से युवा अपने समय को मैनेज कर पाएगा। बात यहां ठीक भी है कि 24 घंटे में से अगर कोई इंसान 14 घंटे काम करेगा तो फिर बाकी के 10 घंटे में अपनी निजी जिंदगी प्लान कर पाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---