Smartphones with Huge Discount and Offers in Hindi: सैमसंग समेत वनप्लस जैसे कई दिग्गज मोबाइल फोन कंपनी के स्मार्टफोन भारतीय बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि, लेटेस्ट अपडेट और फीचर्स के कारण हर महीने क्या, हर हफ्ते में फोन लॉन्च होने के बाद पुराना लगने लगता है।
ये ही कारण है कि मार्केट में भी फोनों के दाम में गिरावट देखने को मिलती रहती है। जबकि, ई-कॉमर्स साइट पर फोनों को सेल के दौरान सस्ते में बेचा जाता है। ऐसे में ग्राहकों के लिए कम कीमत में फोन खरीदना आसान हो जाता है।
हाल ही में प्रसिद्ध ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart Sale) और अमेजन (Amazon Sale) पर चल रही रिपब्लिक डे सेल
(Republic Day 2024 Sale) समाप्त हुई है, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे फोन हैं जिन्हें आप सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए आपको 8 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक की रेंज (Smartphones under 25000) में मिलने वाले फोनों के बारे में बताते हैं जो भारी छूट के साथ मिल रहे हैं।
1. Samsung Galaxy M04 Price Discount and Offers
अमेजन रिपब्लिक डे सेल खत्म होने के बाद भी सैमसंग गैलेक्सी M04 को सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस फोन का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये में लिस्टेड है। इसकी कीमत पर सीधा 33% का डिस्काउंट मिल रहा है। मीडियाटेक हेलियो P35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वाला फोन 5000 एमएएच बैटरी और 13MP डुअल कैमरे के साथ आता है।
2. vivo T2x 5G Smartphone Price Discounts
फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल खत्म होने के बाद भी वीवो टी2 एक्स फोन सस्ते में मिल रहा है। इसका 8 GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये में लिस्टेड है। इसकी कीमत पर सीधा 28% का डिस्काउंट मिल रहा है। फोन में 50 MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप है। इसके अलावा 5000 mAh Battery है।
3. Realme Narzo N53 Price Discount and Offers
अमेजन पर रियलमी नारजो एन 53 भी सस्ते में मिल रहा है। इस फोन का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये की जगह 8,999 रुपये में लिस्टेड है। इसकी कीमत पर सीधा 18% का डिस्काउंट मिल रहा है। ये किफायती फोन 33W सेगमेंट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
ये भी पढ़ें- OpenAI हुआ एक्टिव! यूजर्स के बचाव के लिए ला रहा है नया AI Tool
4. MOTOROLA G54 5G Price Discounts
मोटोरोला जी54 5जी को सस्ते में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये में लिस्टेड है। इसकी कीमत पर सीधा 22% का डिस्काउंट मिल रहा है। 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाला फोन 50MP (OIS) + 8MP डुअल कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरे के साथ आता है।
5. OnePlus Nord CE 3 5G Price Discount Offers
अमेजन रिपब्लिक डे सेल खत्म होने के बाद भी आप वनप्लस का नोर्ड सीई 3 5जी फोन खरीद सकते हैं। इसका 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 7 प्रतिशत छूट के साथ मिल रहा है। अमेजन पर इसे 26,999 रुपये की जगह 24,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन पर अधिक छूट पाने के लिए आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Freedom Deals: बंपर छूट के साथ मिल रहे हैं Top 5 Smartphones!