---विज्ञापन---

SIP करने का शानदार मौका, 16000 करोड़ के रिकॉर्ड शिखर पर, ना गवाएं मौका

How to Start SIP: पैसे से पैसा बनाना चाहते हैं तो SIP इस समय आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है। आज वैसे भी SIP ने रिकॉर्ड लेवल को अचीव कर लिया है। 16,000 करोड़ के आंकड़े को निवेश में SIP ने पूरा कर लिया है। इसलिए आपके लिए ये शानदार मौका है कि SIP […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 12, 2023 14:51
Share :
SIP, SIP Plan, SIP Inevstment In September, SIP Record Investment,
Photo Credit: Google

How to Start SIP: पैसे से पैसा बनाना चाहते हैं तो SIP इस समय आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है। आज वैसे भी SIP ने रिकॉर्ड लेवल को अचीव कर लिया है। 16,000 करोड़ के आंकड़े को निवेश में SIP ने पूरा कर लिया है। इसलिए आपके लिए ये शानदार मौका है कि SIP में अपने निवेश की शुरूआत की जाए। आपको बताते हैं कि कैसे SIP आपकी मदद पैसा बनाने में कर सकता है। साथ में शेयर और SIP के निवेश में क्या अंतर है।

ऐसे करें शुरूआत SIP की

SIP यानी म्यूचुअल फंड के लिए आपको पहले ये डिसाइड करना होगा कि कितने दिन और कितना आप निवेश कर सकते हैं। उसके बाद फ्री या फिर लॉक इन पीरियड के बारे में सोचना होगा। ये सब डिसाइड करने के बाद किस कंपनी के म्यूचुअल फंड को लेना चाहेंगे, इसके बारे में फाइनल करना होगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commision: दीवाली पर सरकार देगी कर्मचारियों को तोहफा, इतना मिलेगा इंक्रीमेंट

म्यूचुअल फंड यानी SIP में है रिस्क कम

रिस्क की बात करें तो शेयर के मुकाबले इसमें रिस्क कम रहता है। शेयर में आप सीधे कंपनी के साथ डील करते हो, वहीं SIP में एक्सपर्ट आपके पैसे को निवेश करते हैं। साथ में आपका पैसा 1 कंपनी में ना होकर कई कंपनियों में लगा होता है, जिससे रिस्क की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – अब ‘Wife’ बनेंगी ‘CA’, टैक्स सेविंग में ऐसे करेंगी मदद, जानिए पूरा मामला और प्रोसेस

कभी भी कर सकते हैं SIP की शुरूआत

SIP को आप कभी भी अपने प्लान के साथ चला सकते हैं। हालांकि आपको ये देखना होगा कि एक ही कंपनी के साथ सारा पैसा नहीं लगाना है। अपने टोटल अमाउंट को कई हिस्से में डिवाइड करके निवेश कर सकते हैं। हालांकि शेयर के मुकाबले में SIP में रिटर्न थोड़ा कम रहता है। लेकिन कहावत वही है कि मोर रिस्क, मोर प्रॉफिट।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 12, 2023 02:51 PM
संबंधित खबरें