---विज्ञापन---

Amazon से खरीदारी करना हो सकता है महंगा, जानें- क्या है कारण

Amazon Shopping: अमेजन से सामान खरीदना पहले से कुछ महंगा हो सकता है। अमेजन इंडिया कपड़े, ब्यूटी प्रोडक्ट, किराने का सामान और दवाओं जैसी कई प्रमुख श्रेणियों के लिए विक्रेता शुल्क बढ़ाएगा। जानकारों के मुताबिक, बढ़ोतरी से प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट और अधिक महंगे हो जाएंगे क्योंकि विक्रेता इस वृद्धि का भार ग्राहकों पर डालेंगे। प्रोडक्ट […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 16, 2023 15:58
Share :
Amazon Daily Quiz, Amazon Quiz

Amazon Shopping: अमेजन से सामान खरीदना पहले से कुछ महंगा हो सकता है। अमेजन इंडिया कपड़े, ब्यूटी प्रोडक्ट, किराने का सामान और दवाओं जैसी कई प्रमुख श्रेणियों के लिए विक्रेता शुल्क बढ़ाएगा। जानकारों के मुताबिक, बढ़ोतरी से प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट और अधिक महंगे हो जाएंगे क्योंकि विक्रेता इस वृद्धि का भार ग्राहकों पर डालेंगे।

प्रोडक्ट के रिटर्न को लेकर भी प्लेटफॉर्म की फीस में काफी वृद्धि होगी। ET की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘विक्रेता शुल्क संशोधन विभिन्न प्रकार के कारकों पर आधारित होते हैं, जिनमें बाजार की गतिशीलता में परिवर्तन और विभिन्न मैक्रो-इकोनॉमिक कारक शामिल हैं। हमारे हालिया शुल्क संशोधन के हिस्से के रूप में, हमने अपने शुल्क दर कार्ड में बदलाव किए, जिसमें नई शुल्क श्रेणियां शामिल हैं और कुछ श्रेणियों में शुल्क में कमी शामिल है।’

---विज्ञापन---

विक्रेता शुल्क क्या है?

विक्रेता शुल्क वह कमीशन है जो Amazon विक्रेताओं से अपने उत्पादों को उनके प्लेटफॉर्म पर बेचने के लिए लेता है। यह कदम अन्य टेक कंपनियों की तरह ही है, जहां वैश्विक मंदी के बीच नकदी के संरक्षण और राजस्व चैनलों का विस्तार करना मकसद है।

Amazon ने पिछले साल से अब तक कुल 27,000 कर्मचारियों को निकाल दिया है। वहीं, अमेजन इंडिया ने मूल्य वृद्धि के कारण पर कुछ जवाब नहीं दिया।

---विज्ञापन---

अलग-अलग कैटेगरी में कीमतों में बढ़ोतरी

ब्यूटी प्रोडक्ट्स वर्टिकल में 300 रुपये से कम के उत्पादों के लिए कमीशन, जिसमें हेयरकेयर, बाथ और शॉवर जैसे सेगमेंट शामिल हैं, को बढ़ाकर 8.5 प्रतिशत कर दिया जाएगा। पहले, प्लेटफॉर्म 500 रुपये से कम या उसके बराबर की वस्तुओं के लिए 7 प्रतिशत शुल्क लेता था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि परिधान श्रेणी में विक्रेता शुल्क (पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए) कुछ मामलों में 1,000 रुपये से अधिक के उत्पादों के लिए 19 प्रतिशत से बढ़ाकर 22.50 प्रतिशत कर दिया गया है।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: May 16, 2023 03:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें