TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Share to Buy: ये शेयर कर सकता है मालामाल, आज होगी जबरदस्त खरीदारी, कमाएं तगड़ा मुनाफा

Share to Buy: मार्केट खुलते ही IT सेक्टर का एक शेयर कमाल कर सकता है। अगर आपने ले लिया तो लॉन्ग टर्म में शानदार मुनाफा बना सकते हैं।

Photo Credit: Google

Share to Buy: पिछले दो दिनों से शेयर मार्केट शानदार प्रदर्शन कर रहा है। निवेशक इस समय खरीदारी पर भरोसा जाता रहे हैं। कल दिन की शरुआत 600 अंक की बढ़त के साथ हुई थी, हालांकि दिन के आखिर में मुनाफा बाजारी देखी गई। आपको बताते हैं कि आज के दिन आप किस शेयर पर दांव खेल सकते हैं, जो लॉन्ग टर्म में आपको कमाल का मुनाफा बना कर दे सकता है। शेयर का नाम है टीसीएस (TCS).

गजब का रहा नेट प्रॉफिट

कल टीसीएस (TCS) के Q2 के रिजल्ट सामने आए थे, जिसमें कंपनी (TCS) का नेट प्रॉफिट 11,352 रहा था। इसी के बाद कंपनी ने 15 फीसदी प्रीमियम के साथ 17,000 करोड़ के शेयर बायबैक करने का फैसला किया है। वहीं अगर रेवेन्यू की बात करें तो दूसरी तिमाही में 59,692 करोड़ का रेवेन्यू कंपनी ने हासिल किया। कंपनी ने 9 रुपये प्रति शेयर की दर से शेयर होल्डरों को डिविडेंड देने का फैसला किया है।

---विज्ञापन---

आज शेयर मार्केट में हो सकता है धमाल

टीसीएस( TCS) इन रिजल्ट के साथ शेयर मार्केट में धूम मचा सकती है। खरीदारी के लिए शेयर होल्डर जा सकते हैं। टीसीएस( TCS) का एक शेयर इस समय 3,613 रुपए पर चल रहा है। कल हालांकि दिन के आखिर में मुनाफा लोग बनाते हुए दिखाई दिए। पर Q2 के रिजल्ट कल बाजार बंद होने के बाद आए थे। इसलिए आज टीसीएस( TCS) के साथ IT सेक्टर का दिन हो सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- टाटा, महिन्द्रा को मारुति देगी तगड़ा झटका, 1.25 लाख करोड़ से बनाया शानदार प्लान

भविष्य भी है शानदार

TCS के के सीईओ और एमजी के कृतिवासन (K Krithivasan) का कहना है कि, ‘निवेशक हमारी तकनीक के साथ प्लानिंग पर भरोसा बनाए हुए हैं। साथ ही हमनें Q2 में बड़े ऑर्डर दिए हुए थे, जिसकी वजह से आने वाले Q3 में भी कंपनी (TCS) इसी प्लानिंग के साथ आगे चलती जाएगी।

(Zolpidem)


Topics:

---विज्ञापन---