---विज्ञापन---

कल ये शेयर कराएंगे ‘तगड़ी कमाई’, बाजार खुलने से पहले ही रखें वॉच लिस्ट में!

Top 3 Shares to Buy: शेयर बाजार ने आज कमाल ही कर दिया, उम्मीद करते हैं कि आने वाला दिन भी निवेशकों के लिए खुशखबरी लेकर आएगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 17, 2023 14:37
Share :
Stocks to Buy, ICICI Direct, NFL, Shyam metallics, IRCON, short term stock picks,
Photo Credit: Google

Top 3 Shares to Buy: आज शेयर मार्केट में मंगलवार के दिन सब मंगल हो रहा है। ज्यादातर स्टॉक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। बाजार का आगाज 400 अंक की बढ़त के साथ हुआ था। हालांकि पिछले 3 दिनों से निवेशक परेशान थे, लेकिन आज सभी खुशी से झूम उठे। आज कई सेक्टर ने एक साथ तेजी दिखाई, पेट्रो के साथ रेलवे के शेयर ने शानदार उछाल लिया। अब सवाल ये आता है कि क्या कल भी बाजार ऐसे ही धूम मचाएगा या फिर बिकवाली फिर से हावी हो सकती है? साथ में वो कौन से 3 शेयर हैं, जिन पर कल दांव खेला जा सकता है।

NFL

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का शेयर पिछले कई दिनों से तेजी दिखा रहा है। 1 महीने में 1.23 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है। टारगेट प्राइस इसके लिए 82 का रखा जा सकता है। साथ में स्टॉप लॉस 71 से 72 हो सकता है।

---विज्ञापन---

श्याम मेटलिक्स

अगला शेयर है श्याम मेटलिक्स का। आज भले ही ये शेयर कुछ खास कमाल नहीं कर सका है, पर अभी भी आगे जाने की संभावना है। पिछले 1 साल में शेयर ने 6.57 फीसदी की ग्रोथ दिखाई है। टारगेट श्याम मेटलिक्स के लिए 499 का हो सकता है, वहीं स्टॉप लॉस 443 से 445 के बीच में रख सकते हैं।

IRCON

आखिरी शेयर है IRCON का। 11.74 फीसदी की ग्रोथ 1 महीने में इस शेयर ने दिखाई है। अभी 159,90 प्राइस पर ट्रेड कर रहा है। टारगेट प्राइस इसके लिए 166 से 168 और स्टॉप लॉस 144 से 146 रुपए पर रखा जा सकता है।

---विज्ञापन---

कल का दिन शेयर बाजार के लिए बड़ा

कल का दिन शेयर बाजार के लिए बड़ा दिन है। अगर कल खरीदारी जारी रही तो यकीन मानिए ये पूरा हफ्ता शेयर के लिए हरे निशान वाला रह सकता है। लेकिन अगर कल बिकवाली दिखी तो फिर से 3 से 4 दिन परेशानी वाले हो सकते हैं।

(मार्केट में पैसा लगाना रिस्क से भरा है, इसलिए अपनी समझ और जानकारी के अनुसार ही पैसा लगाएं। किसी भी लॉस की स्थिति में संस्थान की जिम्मेदारी नहीं होगी, दी हुई जानकारी कई आर्टिकल के जरिए सामने रखी है)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 17, 2023 02:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें