---विज्ञापन---

Share Market Update: सेंसेक्स 440 अंक चढ़ा, निफ्टी 150 से ऊपर, अडानी एंटरप्राइजेज में भी 15% उछाल

Share Market Update: भारतीय सूचकांक बुधवार को सपाट खुले। लगातार कई कमजोर कारोबारी दिनों के बाद आज ज्यादातर सेक्टर्स में तेजी देखने को मिली। प्रौद्योगिकी और बैंकिंग शेयरों ने सूचकांकों को सहारा दिया। दिन के कारोबार में जहां सेंसेक्स ने 59,475.45 के उच्च स्तर को छुआ, वहीं निफ्टी 17,467.75 तक चढ़ गया। शेयर मार्केट के […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 1, 2023 21:05
Share :
Share Market Update

Share Market Update: भारतीय सूचकांक बुधवार को सपाट खुले। लगातार कई कमजोर कारोबारी दिनों के बाद आज ज्यादातर सेक्टर्स में तेजी देखने को मिली। प्रौद्योगिकी और बैंकिंग शेयरों ने सूचकांकों को सहारा दिया। दिन के कारोबार में जहां सेंसेक्स ने 59,475.45 के उच्च स्तर को छुआ, वहीं निफ्टी 17,467.75 तक चढ़ गया।

शेयर मार्केट के बंद होने समय पर बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 448.96 अंक ऊपर 59,411.08 पर और निफ्टी 50 146.95 अंक ऊपर 17,450.90 पर कारोबार कर रहा था।

---विज्ञापन---

सेंसेक्स टॉप गेनर्स

  • SBIN: 2.57 फीसदी
  • एक्सिस बैंक: 2.44 फीसदी
  • इंडसइंड बैंक: 2.38 फीसदी
  • टेक महिंद्रा: 2.26 फीसदी
  • टीसीएस: 2.20 फीसदी

और पढ़िए – अगर आपके पास भी है दो रुपये का ये सिक्का तो 2 मिनट में बन जाएंगे 5 लाख के मालिक,…

सेंसेक्स टॉप लूजर

  • पावरग्रिडकॉर्प: -1.53 फीसदी
  • एचडीएफसी बैंक: -3.50 फीसदी

निफ्टी के टॉप गेनर्स

  • अदानी एंटरटेनमेंट: 15.78 फीसदी
  • हिंडाल्को: 3.68 फीसदी
  • यूपीएल: 2.79 फीसदी
  • एसबीआईएन: 2.57 फीसदी
  • इंडसइंड बैंक: 2.45 फीसदी
  • एक्सिस बैंक: 2.40 फीसदी

और पढ़िए – ट्रांजेक्शन हो गई फेल्ड, लेकिन अकाउंट से कट गए पैसे तो क्या करें? जानिए- SBI ने क्या कहा?

---विज्ञापन---

निफ्टी टॉप लूजर

  • ब्रिटानिया: -1.83 प्रतिशत
  • पावरग्रिडकॉर्प: -1.55 फीसदी
  • सिप्ला: -0.72 फीसदी
  • बीपीसीएल: -0.43 फीसदी
  • एचडीएफसी बैंक: -0.04 फीसदी

और पढ़िए –  बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Mar 01, 2023 07:06 PM
संबंधित खबरें