Share Market Update: वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय सूचकांक बुधवार को सपाट और हरे रंग में खुले। सेंसेक्स 60,180.20 पर खुला, 60,437.64 तक चढ़ा और दिन के कारोबार के दौरान 60,094.69 के निचले स्तर तक गिर गया। इस बीच, निफ्टी50 17,759.55 पर खुला, 17,825.75 के उच्च और 17,717.25 के निचले स्तर को छुआ।
मार्केट बंद होने के दौरान बीएसई सेंसेक्स 235.05 अंक ऊपर 60,392.77 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी50 90.10 अंक ऊपर 17,812.40 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ।
औरपढ़िए –केनरा बैंक ने बढ़ाई MCLR, होम, ऑटो, पर्सनल लोन की EMI होगी महंगी