TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Stock Market Opening: लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी, Sensex और Nifty में उछाल जारी

Share Market Update: ग्‍लोबल और एश‍ियाई मार्केट से मिल रहे तेज रूख के बीच भारतीय घरेलू शेयर में आज लगातार तीसरे दिन गुलजार है। शेयर बाजार में आज एकबार फिर तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 361 तो निफ्टी 81 अंक चढ़कर खुला। फिलहाल बाजार में तेजी का रूख कायम है। इस […]

Share Market Update: ग्‍लोबल और एश‍ियाई मार्केट से मिल रहे तेज रूख के बीच भारतीय घरेलू शेयर में आज लगातार तीसरे दिन गुलजार है। शेयर बाजार में आज एकबार फिर तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 361 तो निफ्टी 81 अंक चढ़कर खुला। फिलहाल बाजार में तेजी का रूख कायम है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन आज गुरुवार (24 November) को भी भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्‍स (Sensex) 157 अंकों की बढ़त के साथ 61,667 के स्तर पर खुला, जबिक (Nifty) 58 अंक बढ़कर 18, 326 के स्तर पर खुला। फिलहाल बाजार में तेजी का रूख कायम है। अभी पढ़ें Public Provident Fund: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 7500 रुपये का निवेश कर जल्द बनेंगे करोड़पति, जानें क्या है ट्रिक!

बाजार का आज का हाल

बीएसई (BSE) में आज सुबह शुरुआत में निफ्टी के 50 शेयरों में 39 शेयर तेजी के साथ तो 11 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 शेयर तेजी के साथ तो 3 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स

- आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, अपोलो हॉस्पिटल, एचडीएफसी लाइफ, बीपीसीएल, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, डॉ रेड्डी लैब्स समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है। - वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, नेस्ले, सन फार्मा, टाइटन कंपनी, ग्रासिम समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है। अभी पढ़ें New LIC Plan: एलआईसी की मालामाल करने वाली पॉलिसी! जमा करें सिर्फ 45 रुपये और आजीवन पाएं 36,000 रुपये महीना

पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल

बुधवार (23 November): सेंसेक्स 91 अंकों की बढ़त के साथ 61,510 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 23 अंकों की बढ़त के साथ 18,267 अंक पर बंद हुआ था। मंगलवार (23 November): सेंसेक्स 274 अंकों की तेजी के साथ 61,418 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 85 अंक उछलकर 18,244 अंक पर बंद हुआ था। सोमवार (21 November): सेंसेक्स 518 अंकों की गिरावट के साथ 61,144 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 147 अंक लुढ़ककर 18,159 अंक पर बंद हुआ था। शुक्रवार (18 November): सेंसेक्स 87 अंकों की गिरवट के साथ 61,663 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 35 अंकों की लुढ़कर के साथ 18,307 अंक पर बंद हुआ था। गुरुवार (17 November): सेंसेक्स 230 अंकों की गिरवट के साथ 61,750 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 65 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 18,343 अंक पर बंद हुआ था। अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.