TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

Share market tips: ये 10 शेयर रातोंरात बदल सकते हैं किस्मत, पलक झपकते ही हो जाएंगे मालामाल

नई दिल्ली: शेयर बाजार में कब क्या हो जाए इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल होता है। इसके लिए अनुभव व लक का होना दोनों ही जरूरी है। 19 सितंबर को सेंसेक्स 300.44 अंक की तेजी के साथ 59,141.23 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 91.40 अंक की तेजी के साथ 17, 622.25 पर बंद […]

नई दिल्ली: शेयर बाजार में कब क्या हो जाए इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल होता है। इसके लिए अनुभव व लक का होना दोनों ही जरूरी है। 19 सितंबर को सेंसेक्स 300.44 अंक की तेजी के साथ 59,141.23 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 91.40 अंक की तेजी के साथ 17, 622.25 पर बंद हुआ। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीदों, FII की बिकवाली और IT सेक्टर पर दबाव से बाजार के सेंटीमेंट को झटका लगा है। अभी पढ़ें Rupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, एक डॉलर की कीमत बढ़कर हुई 80.47 रुपये बताया जा रहा है कि अभी फिलहाल जहां निफ्टी है अगर उससे नीचे गया तो बाजार में नुकसान हो सकता है। इस बीच आप अगर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो जानकारों की टिप्स आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। अभी पढ़ें Stock Market Opening: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट, खुलते ही लुढ़का Sensex और Nifty 1. Granules India LTP: Rs.316, इस शेयर में आपको तीन से चार हफ्तों में 17 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। 2. Maruti Suzuki LTP: Rs. 9189. 65, आने वाले हफ्तों में 6% का रिटर्न मिल सकता है। 3. HDFC LTP: RS. 2404. 1, इसमें भी आपको 6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 4. VOLTAS LTP: Rs. 912. 9, तीन से चार हफ्तों में 10 फीसदी की रिटर्न पाएं। 5. L&T Infotech LTP: Rs. 4379.50, तीन से चार हफ्तों में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 6. LUPIN LTP: RS. 632.15, इसमें 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। 7. UPL LTP: Rs. 703.4, तीन से चार हफ्तों में 3.5 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। 8. TATA Communication LTP: Rs. 1203. 5, इसमें चार हफ्तों में 7% रिटर्न मिल सकता है। 9. SIEMENS LTP: Rs. 2959. 15, तीन से चार हफ्तों में 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। 10. DLF LTP: Rs. 389. 1, तीन से चार हफ्तों में 10 फीसदी तक का रिटर्न पाएं। अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.