Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

नए शिखर पर सेंसेक्स और निफ्टी, अब 3 दिन बंद रहेगी शेयर मार्केट, मंगलवार को होगी ट्रेडिंग

Share Market On 14 June 2024 : शुक्रवार को शेयर मार्केट नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने हाई लेवल पर पहुंच गए। सेंसेक्स 77 हजार के आंकड़े को छू गया तो वहीं निफ्टी भी 23,500 अंक पर पहुंच गया। हालांकि दिन के आखिरी समय में कुछ गिरावट आई। मार्केट अब 3 दिन बंद रहेगी।

Share Market
Share Market On 14 June 2024 : शुक्रवार को शेयर मार्केट ने नया रिकॉर्ड बना डाला। हालांकि कारोबार के आखिरी आधे घंटे में थोड़ी गिरावट आई लेकिन तब तक सेंसेक्स और निफ्टी अपना ऑल टाइम हाई बना चुके थे। सेंसेक्स जहां 77 हजार पार चला गया था तो वहीं निफ्टी ने भी 23,500 का आंकड़ा छू लिया। सबसे ज्यादा बढ़त आयशर मोटर्स के शेयर में देखने को मिली। वहीं सबसे ज्यादा गिरावट नेस्ले इंडिया के शेयर में आई। शुक्रवार को निवेशकों को 3.19 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ। BSE पर मौजूद कुल 3,980 शेयरों में से 2,239 शेयरों में तेजी देखी गई। इसके साथ ही अब शेयर मार्केट में 3 दिन कारोबार नहीं होगा।

सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

शुक्रवार को मार्केट में तेजी आई। हालांकि सुबह सेंसेक्स की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन बाद में इसमें बढ़त देखी गई। सेंसेक्स 181.88 अंकों की बढ़त के साथ 76,992.77 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 66.70 अंकों की तेजी देखी गई और यह 23,465.60 अंक पर बंद हुआ। दिन के कामकाज में सेंसेक्स ने 77,000 और निफ्टी ने 23,500 नया रिकॉर्ड छू लिया था। [caption id="attachment_750162" align="alignnone" ] Share Market[/caption]

जानें- कौन शेयर ऊपर गया और कौन नीचे आया

निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़त आयशर मोटर्स के शेयर में देखने को मिली। इस कंपनी के शेयर 2.78 फीसदी बढ़े। इस बढ़त के साथ शेयर 4,935.10 पर पहुंच गया। वहीं दूसरे नंबर पर अडाणी पोर्ट्स के शेयर रहे। इस शेयर में 1.87 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वहीं सेंसेक्स में टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े। इनके शेयर में 1.80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। बात अगर घाटे वाले शेयरों की करें तो सेंसेक्स में लिस्ट नेस्ले इंडिया के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट आई। इसके शेयर 2.08 फीसदी गिरकर 2,355.45 रुपये पर बंद हुए। दूसरे नंबर पर टीसीएस के शेयर रहे। इसमें 1.17 फीसदी की गिरावट आई। निफ्टी पर लिस्ट टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। इस कंपनी के शेयर 1.26 फीसदी गिरकर 1,371.45 पर बंद हुए। अडाणी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों में से 7के शेयर हरे निशान में बंद हुए। वहीं अडाणी विल्मर, अडाणी पावर और एनडीटीवी के शेयरों में कमजोरी देखी गई। अंबुजा सीमेंट के शेयर में दो फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

3 दिन बंद रहेगी मार्केट

शेयर मार्केट अब 3 दिन बंद रहेगी। शनिवार और रविवार को मार्केट बंद रहती है और सोमवार को ईद के कारण कारोबार नहीं होगा। अब मंगलवार को मार्केट खुलेगी और ट्रेडिंग शुरू होगी। अगले दिन यानी मंगलवार को मेनबोर्ड के दो आईपीओ खुलेंगे ये DEE Piping Systems और Aasaan Loans के आईपीओ हैं। ये IPO बुकिंग के लिए 21 जून तक खुले रहेंगे। यह भी पढ़ें : Multibagger Stock Zen Technologies Ltd : रॉकेट बना ड्रोन कंपनी का शेयर, एक साल में 150 फीसदी मुनाफा


Topics:

---विज्ञापन---