Share Market हुआ धड़ाम, 550 अंक की गिरावट, कल के लिए ये बनाएं प्लानिंग
Photo Credit: Google
Share Market LIVE: मंगलवार की तेजी के बाद आज एक बार फिर से सेंसेक्स धड़ाम हो गया है। 550 अंक की गिरावट देखी गई है। कल के बड़े शेयर आज लाल निशान पर ही ट्रेड करते रहे। IT सेक्टर से लेकर, बैंकिग, स्टील के शेयर कुछ खास कमान नहीं कर पाए हैं। पिछले 1 हफ्ते से ज्यादा की गिरावट आज हुई है। बिकवाली का मंजर सुबह से शुरू होकर आखिरी समय तक दिखती रही। अब सभी निवेशक यही सोच रहे हैं कि कल का दिन कैसा रह सकता है?
बैंक निफ्टी के लिए रहा है खराब दिन
बैंक निफ्टी भी 0.77 फीसदी गिरा है। जिसकी वजह से PNB के साथ ICICI Bank, IDBI बैंक सभी लाल निशान पर ही दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि RBI इस समय कड़े रुख में है, जिसकी वजह से बैंकों पर जुर्माना लगता जा रहा है। बैंको में सबसे बड़ी गिरावट IDBI Bank में देखी गई है। 2 फीसदी से नीचे शेयर ट्रेड कर रहा है।
कल ये रख सकते हैं प्लान
कल के प्लान की बात करें तो आप बड़े शेयर में होल्ड के साथ छोटे शेयरों में मुनाफा कमा सकते हैं। हालांकि अभी भी मार्केट कल पॉजिटिव मूढ़ में रह सकता है। साथ मे IT शेयर कल अच्छा कमाल दिखा सकते हैं। इसके अलावा ऑटो सेक्टर का रोल आज अच्छा रहा है तो कल भी मारुति के साथ टाटा मोटर्स के शेयर ऊपरी लेवल छू सकते हैं।
यह भी पढ़ें- सस्ता इंटरनेट, सस्ता मोबाइल, अब अंबानी देंगे सस्ता घर और कार, ग्राहकों के मजे ही मजे!
प्री ओपनिंग पर रखें नजर
कल निवेशक प्री ओपनिंग पर नजर बना कर रखें। अगर बाजार हरे निशान पर रहता है तो होल्डिंग की पॉजिशन बना लें। अगर हल्का सा भी मार्जिन लो लगता है तो फिर मुनाफा छोटे शेयर में बनाकर निकल सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.