Share Market Holiday on 15 January: महाराष्ट्र में नगर निगम (जैसे BMC) चुनावों और मकर संक्रांति के कारण शेयर बाजार की छुट्टी को लेकर पहले काफी असमंजस था, लेकिन अब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने स्थिति साफ कर दी है. भारतीय स्टॉक एक्सचेंज ने 15 जनवरी को ट्रेडिंग बंद रखने का फैसला किया है. भारतीय शेयर बाजार ने इसे लेकर एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें BSE ने कहा कि 15 जनवरी को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स में ट्रेडिंग बंद रहेगी.
यह भी पढ़ें : Bank Holiday Today: बैंकों में मकर संक्रांति की छुट्टी कब है, 14 या 15 जनवरी को?
---विज्ञापन---
शेयर बाजार बंद रहेगा
जी हां, 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को भारतीय शेयर बाजार (NSE और BSE) पूरी तरह बंद रहेंगे. शुरुआत में इसे सिर्फ 'सेटलमेंट हॉलिडे' घोषित किया गया था, जिसका मतलब था कि ट्रेडिंग तो होगी लेकिन पैसों का लेनदेन अगले दिन होगा.
---विज्ञापन---
एक्सचेंजों ने अपने पुराने सर्कुलर में बदलाव करते हुए अब इसे पूर्ण ट्रेडिंग अवकाश (Full Trading Holiday) घोषित कर दिया है. इसका मतलब है कि इस दिन न तो शेयरों की खरीद-बिक्री होगी और न ही कोई अन्य ट्रेडिंग.
किन सेगमेंट्स में छुट्टी रहेगी?
- इक्विटी (Equity): बंद रहेगा
- डेरिवेटिव्स (F&O): बंद रहेगा
- करेंसी डेरिवेटिव्स: बंद रहेगा
- कमोडिटी मार्केट (MCX): सुबह का सेशन (9:00 AM से 5:00 PM) बंद रहेगा, लेकिन शाम का सेशन (5:00 PM से 11:55 PM) खुला रह सकता है.
एक्सपायरी पर क्या असर होगा?
आमतौर पर गुरुवार को निफ्टी की साप्ताहिक एक्सपायरी (Weekly Expiry) होती है. 15 जनवरी को छुट्टी होने के कारण, यह एक्सपायरी एक दिन पहले यानी आज 14 जनवरी 2026 (बुधवार) को होगी.
छुट्टी क्यों दी गई है?
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई (BMC) सहित राज्य के 29 नगर निगमों में चुनाव के लिए 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. क्योंकि शेयर बाजार के मुख्य मुख्यालय (Headquarters) और क्लियरिंग बैंक मुंबई में हैं, इसलिए सुचारू कामकाज और मतदान सुनिश्चित करने के लिए बाजार को बंद रखने का फैसला लिया गया.