TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

इस हफ्ते Share Market की भविष्यवाणी है शानदार, 3 शेयर कराएंगे कमाई!

Top 3 Share: कल यानि सोमवार का दिन शेयर मार्केट के लिए अहम होने जा रहा है। हफ्ते का पहला दिन है और निवेशक उम्मीद लगा कर बैठे हैं कि मार्केट हरे निशान के साथ शुरुआत करेगा। क्योंकि इससे पहले तीन दिन मार्केट के लिए कुछ खास नहीं रहा। लाल निशान के साथ शुक्रवार को […]

Photo Credit: Google
Top 3 Share: कल यानि सोमवार का दिन शेयर मार्केट के लिए अहम होने जा रहा है। हफ्ते का पहला दिन है और निवेशक उम्मीद लगा कर बैठे हैं कि मार्केट हरे निशान के साथ शुरुआत करेगा। क्योंकि इससे पहले तीन दिन मार्केट के लिए कुछ खास नहीं रहा। लाल निशान के साथ शुक्रवार को बाजार बंद हुआ था, जिसमें बड़े-बड़े शेयर धराशाही होते हुए दिखाई दिए। अब एक बार फिर इस हफ्ते से उम्मीद है, साथ में उन निवेशकों को जरूर होगी जो अपनी पोजीशन को होल्ड किए हुए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं उन तीन शेयरों की भविष्यवाणी के बारे में जो इस हफ्ते कमाल कर सकते हैं।

Paytm

Paytm के लिए इस समय सब कुछ अच्छा हो रहा है। बड़े-बड़े ब्रोकरेज हाउस इस शेयर को 1200 से 1300 के बीच में आने वाले कुछ महीने में दिख रहे हैं। कंपनी की पॉलिसी से लेकर कंपनी के नेट प्रॉफिट तक बाजार पॉजिटिव दिखाई दे रहा है। इसलिए इस हफ्ते Paytm में बिकवाली की जगह खरीदारी नजर आ सकती है।

Zomato

Zomato ने पिछले कुछ महीने में शानदार रिटर्न अपने निवेशकों के लिए बनाया है। कंपनी जब से लिस्ट हुई थी तब से सिर दर्द ये शेयर बना हुआ था, लेकिन पिछले 6 महीने की बात करें तो 15 फीसदी ग्रोथ इस शेयर ने दिखाई है। आने वाला हफ्ता एक बार फिर Zomato के लिए खास रह सकता है। क्योंकि फेस्टिवल सीजन है और इसमें ऑनलाइन फूड की डिमांड तो होनी ही है जिससे इस कंपनी के नेट प्रॉफिट पर असर पड़ेगा।

TCS

अगला शेयर है आईटी सेक्टर यानी TCS का। TCS ने क्वार्टर 2 में अच्छे रिजल्ट दिखाए थे, जिसका नतीजा इस शेयर को मिला है। हालांकि पिछले तीन दिनों में यह शेयर कुछ खास कमाल नहीं कर पाया, लेकिन आने वाला वीक इसके लिए स्पेशल हो सकता है। कंपनी AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए नई पॉलिसी ला सकती है, जिसका असर शेयर होल्डरों पर दिखाई देगा। तो ये वो 3 शेयर हैं जिसमें निवेशक अभी अपनी पोजीशन को होल्ड बनाकर रखना चाहेंगे, जिससे कि शेयर अपनी ऊंचाइयों पर जाए और अच्छा खासा मुनाफा वो कमा सकें।


Topics:

---विज्ञापन---