TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Share Market Closing: एयरटेल, टाटा समेत ये शेयर रहे टॉप पर, इन स्टॉक्स का हुआ बुरा हाल!

Share Market Closing: क्रिसमस से पहले कारोबारी सप्ताह के पहले दिन दलाल स्ट्रीट सकारात्मक नोट पर बंद हुआ। डॉव जोंस, एसएंडपी 500, नैस्डैक कंपोजिट, रसेल 2000 इंडेक्स जैसे वैश्विक बाजारों में भले ही कमजोर प्रदर्शन हो रहा हो, लेकिन भारतीय शेयर बाजार प्रतिकूल परिस्थितियों के मुकाबले मजबूती में रहा। मार्केट के बंद होने के समय […]

Share Market Closing: क्रिसमस से पहले कारोबारी सप्ताह के पहले दिन दलाल स्ट्रीट सकारात्मक नोट पर बंद हुआ। डॉव जोंस, एसएंडपी 500, नैस्डैक कंपोजिट, रसेल 2000 इंडेक्स जैसे वैश्विक बाजारों में भले ही कमजोर प्रदर्शन हो रहा हो, लेकिन भारतीय शेयर बाजार प्रतिकूल परिस्थितियों के मुकाबले मजबूती में रहा। मार्केट के बंद होने के समय बीएसई सेंसेक्स 468.38 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 61,806.19 पर और एनएसई निफ्टी 151.45 अंक या 0.83 प्रतिशत बढ़कर 18,420.45 पर कारोबार कर रहा था। और पढ़िए – PNB FD Rate Increased For Senior Citizen: पंजाब नेशनल बैंक दे रहा है FD पर बंपर रिटर्न, इन वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी 8.05% की...

सेंसेक्स में ये शेयर रहे टॉप पर

  • एमएंडएम: 2.97 फीसदी
  • पावर ग्रिड कॉर्प: 2.65 फीसदी
  • भारती एयरटेल: 2.31 फीसदी
  • बजाज फिनसर्व: 2.07
  • टाटा स्टील: 1.60 फीसदी

सेंसेक्स में ये शेयर रहे टॉप लूजर

  • टीसीएस: -1.07 फीसदी
  • इंफोसिस: -0.81 फीसदी
  • टाटा मोटर्स: -0.77 फीसदी
  • सन फार्मा: -0.63 फीसदी
  • इंडसइंड बैंक: -0.47 फीसदी
और पढ़िए – Senior Citizen Best Scheme: किस बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है? SBI, HDFC या कहीं और

निफ्टी के टॉप शेयर

  • अडानी पोर्ट्स: 3.77 फीसदी
  • एमएंडएम: 2.97 फीसदी
  • आयशर मोटर्स: 2.96 फीसदी
  • पावर ग्रिड कॉर्प: 2.65 फीसदी
  • अडानी एंटरप्राइजेज: 2.37 फीसदी
  • बजाज ऑटो: 2.26 फीसदी
  • भारती एयरटेल: 2.15 फीसदी

निफ्टी के लूजर शेयर

  • टीसीएस: -1.18 फीसदी
  • इंफोसिस: -0.98 फीसदी
  • ओएनजीसी: -0.95 फीसदी
  • टाटा मोटर्स: -0.85 फीसदी
  • सन फार्मा: -0.57 फीसदी
  • इंडसइंड बैंक: -0.49 फीसदी
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---