Share Market Closing: वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति घोषणा से पहले भारतीय सूचकांक आज बेहतरी के साथ खुले। अधिकांश विश्लेषकों को सही साबित करते हुए, आरबीआई ने रेपो दर में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 500 अंक उछलकर 60,792.10 अंक पर पहुंच गया। एनएसई पर अडानी के शेयरों का कमाल जारी है और अडानी एंटरप्राइजेज 23 प्रतिशत की छलांग के साथ दौड़ में सबसे आगे है।
मार्केट बंद होते समय बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 377.75 अंक ऊपर 60,663.79 पर और निफ्टी 50 150.20 अंक ऊपर 17,871.70 पर कारोबार कर रहा था।