---विज्ञापन---

Share Market Closing: सेंसेक्स ने 400 अंक की छलांग लगाई, 60 हजार के निशान पर पहुंचा! अडानी का ये शेयर टॉप गेनर

Share Market Closing: भारतीय सूचकांकों ने पिछले सप्ताह दर्ज की गई बढ़त को जारी रखा है। सेंसेक्स आज 60 हजार के स्तर को पुनः प्राप्त करते हुए खुला, दिन के कारोबार के दौरान 60,498.48 के उच्च स्तर पर पहुंच गया और ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि पूरे दिन के दौरान कभी भी 60 हजार […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 9, 2023 13:25
Share :
share market in profit, share market news

Share Market Closing: भारतीय सूचकांकों ने पिछले सप्ताह दर्ज की गई बढ़त को जारी रखा है। सेंसेक्स आज 60 हजार के स्तर को पुनः प्राप्त करते हुए खुला, दिन के कारोबार के दौरान 60,498.48 के उच्च स्तर पर पहुंच गया और ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि पूरे दिन के दौरान कभी भी 60 हजार के स्तर से नीचे गया हो। निफ्टी भी हरे निशान में खुला और आज 17,799.95 के उच्च स्तर को छुआ।

मार्केट बंद होने पर सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 415.49 अंक ऊपर 60,224.46 पर और निफ्टी 50 117.10 अंक ऊपर 17,711.45 पर कारोबार कर रहा था।

और पढ़िए – अडानी ग्रुप के फिर लौटे ‘अच्छे दिन’, टॉप 25 अमीरों की लिस्ट में पहुंचे गौतम, संपत्ति में हुई भारी बढ़ोतरी

सेंसेक्स टॉप गेनर्स

  • टाटा मोटर्स: 2.79 प्रतिशत
  • एनटीपीसी: 2.49 प्रतिशत
  • पावरग्रिड कॉर्प: 2.25 प्रतिशत
  • बजाज फिनसर्व: 1.93 प्रतिशत
  • इंफोसिस: 1.88 फीसदी
  • एशियन पेंट्स: 1.37 फीसदी

सेंसेक्स टॉप लूजर

  • टाटा स्टील: -1.30 फीसदी
  • एलएंडटी: -0.50 फीसदी
  • इंडसइंडबैंक: -0.46 फीसदी
  • सन फार्मा: -0.13 फीसदी
  • आईसीआईसीआई बैंक: -0.10 फीसदी
  • अल्ट्राटेक सीमेंट: -0.04 फीसदी

निफ्टी के टॉप गेनर्स

  • अडानी एंटरप्राइजेज: 5.45 फीसदी
  • टाटा मोटर्स: 2.92 फीसदी
  • ओएनजीसी: 2.56 फीसदी
  • एनटीपीसी: 1.85 फीसदी
  • एशियन पेंट्स: 1.16 फीसदी

और पढ़िए –  EPFO Higher Pension: पेंशनभोगी अब पा सकेंगे अधिक पेंशन, 3 मई आवेदन करने की आखिरी तारीख

निफ्टी टॉप लूजर

  • ब्रिटानिया: -1.97 प्रतिशत
  • टाटा स्टील: -1.07 फीसदी
  • जेएसडब्ल्यू स्टील: -1.04 फीसदी
  • हिंडाल्को: -0.58 फीसदी
  • एलएंडटी: -0.56 फीसदी

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 06, 2023 06:13 PM
संबंधित खबरें