TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Share Market Closing: सेंसेक्स 300 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 18 हजार के नीचे बंद हुआ, इन शेयरों ने मचाया धमाल

Share Market Closing: शेयर मार्केट उम्मीद के मुताबिक खुला। भारतीय सूचकांक आज हरे रंग में खुले और सेंसेक्स 60,847.50 के उच्च स्तर पर और निफ्टी 50 18,101.95 पर शुरुआती दौर में कारोबार करता दिखा। हालांकि निवेशक बैंकिंग शेयरों को लेकर सुस्त रहे। ऐसे में भारतीय बाजार पूरे दिन नीचे होता रहा। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, […]

Share Market Closing: शेयर मार्केट उम्मीद के मुताबिक खुला। भारतीय सूचकांक आज हरे रंग में खुले और सेंसेक्स 60,847.50 के उच्च स्तर पर और निफ्टी 50 18,101.95 पर शुरुआती दौर में कारोबार करता दिखा। हालांकि निवेशक बैंकिंग शेयरों को लेकर सुस्त रहे। ऐसे में भारतीय बाजार पूरे दिन नीचे होता रहा। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक बीएसई और एनएसई दोनों पर खराब प्रदर्शन करने वालों में सबसे ऊपर रहे। मार्केट बंद होते समय गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 304.18 अंकों की गिरावट के साथ 60,353.27 पर और निफ्टी 50.80 अंकों की गिरावट के साथ 17,992.15 पर कारोबार कर रहा था। और पढ़िए –Self-employment scheme: इस बड़ी कंपनी के साथ कमाएं हजारों, फटाफट ऐसे करें अप्लाई

सेंसेक्स टॉप गेनर्स

  • आईटीसी: 1.93 फीसदी
  • एचयूएल: 1.86 फीसदी
  • एनटीपीसी: 1.77 फीसदी
  • एमएंडएम: 1.27 फीसदी
  • नेस्ले: 1.22 प्रतिशत
  • लार्सन: 1.01 प्रतिशत

सेंसेक्स टॉप लूजर

  • बजाज फाइनेंस: -7.24 फीसदी
  • बजाज फिनसर्व: -5.01 फीसदी
  • आईसीआईसीआई बैंक: -2.18 फीसदी
  • इंफोसिस: -1.23 फीसदी
  • टाइटन कंपनी: 1.05 फीसदी

निफ्टी के टॉप गेनर्स

  • हीरो मोटोकॉर्प: 2.14 फीसदी
  • सिप्ला: 2.01 फीसदी
  • एनटीपीसी: 1.98 फीसदी
  • आईटीसी: 1.97 फीसदी
  • जेएसडब्ल्यू स्टील: 1.96 फीसदी
और पढ़िए –Income Tax Department warns: सभी पैन धारकों के लिए चेतावनी जारी, परेशानी से बचने के लिए इस कार्य को पूरा करें

निफ्टी टॉप लूजर

  • बजाज फाइनेंस: -7.24 फीसदी
  • बजाज फिनसर्व: -5.01 फीसदी
  • आईसीआईसीआई बैंक: -2.18 फीसदी
  • इंफोसिस: -1.23 फीसदी
  • टाइटन कंपनी: 1.05 फीसदी
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---