TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Share Market Closing: इंडेक्स में गिरावट, सेंसेक्स 600 अंक से अधिक नीचे, बस ये शेयर रहे प्रॉफिट में

Share Market Closing: भारतीय शेयर बाजार का बुधवार का दिन भी लाल रंग के निशान में रहा। यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद आईटी शेयर पहली बार हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बैंकिंग शेयरों के कारण सूचकांक नीचे की ओर बढ़े। मार्केट बंद होते समय बीएसई सेंसेक्स 635.05 अंकों की गिरावट […]

Share Market Closing: भारतीय शेयर बाजार का बुधवार का दिन भी लाल रंग के निशान में रहा। यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद आईटी शेयर पहली बार हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बैंकिंग शेयरों के कारण सूचकांक नीचे की ओर बढ़े। मार्केट बंद होते समय बीएसई सेंसेक्स 635.05 अंकों की गिरावट के साथ 61,076.24 पर और एनएसई निफ्टी 186.20 अंकों की गिरावट के साथ 18,199.10 पर कारोबार कर रहा था। और पढ़िए -  शेयर बाजार में तेजी, आज के टॉप गेनर में सन फार्मा तो देवी लैब पर दवाब

सेंसेक्स में टॉप पर रहे ये शेयर

  • सन फार्मा: 1.73 फीसदी
  • एचसीएल टेक: 0.82 फीसदी
  • टीसीएस: 0.62 फीसदी
  • टेक महिंद्रा: 0.56 फीसदी
  • नेस्ले: 0.49 प्रतिशत
  • इंफोसिस: 0.30 फीसदी

सेंसेक्स में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयर

  • इंडसइंड बैंक: -2.37 फीसदी
  • बजाज फिनसर्व: -2.16 फीसदी
  • मारुति सुजुकी: -2.15 फीसदी
  • अल्ट्राटेक सीमेंट: -2.14 फीसदी
  • टाटा मोटर्स: -1.98 फीसदी
  • एक्सिस बैंक: -1.91 फीसदी
  • कोटक महिंद्रा: -1.90 फीसदी

निफ्टी के टॉप शेयर रहे ये

  • डिविस लैब्स: 4.99 प्रतिशत
  • अपोलो अस्पताल: 3.69 प्रतिशत
  • सिप्ला: 3.38 फीसदी
  • सन फार्मा: 1.75 फीसदी
  • एचसीएल टेक: 1.03 फीसदी

निफ्टी के इन शेयरों ने किया सबसे खराब प्रदर्शन

  • अडानी एंटरप्राइजेज: -6.32 फीसदी
  • अडानी पोर्ट्स: -3.01 फीसदी
  • इंडसइंड बैंक: -2.19 फीसदी
  • बजाज फिनसर्व: -2.10 फीसदी
  • अल्ट्राटेक सीमेंट: -2.08 फीसदी
  • मारुति सुजुकी: -2.04 फीसदी
और पढ़िए - बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---