शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को यह खबर बड़े नुकसान से बचा सकती है, क्योंकि ट्रेडिंग करते समय की गई एक गलती करोड़ों का लॉस कराएगी, ऐसे में निवेशकों को उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि उस गलती को करने से वे बचें।
एक का नुकसान, दूसरे का फायदा
अकसर शेयर मार्केट में पैसा डूब जाता है और कारोबारी सदमे में चले जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है, हम बताते हैं। एक गलत क्लिक करने पर, एक गलत बटन दब जाने से लाखों-करोड़ों रुपए किसी और की झोली में चले जाते हैं और वह मालामाल हो जाता है।
यह भी पढ़ें:Gold News : सरकार सस्ते रेट पर बेचने जा रही है सोना, यहां जानें डिटेल्ड्स
वहीं फैट फिंगर से बचने के लिए कारोबारी को पहले तो इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। ट्रेडिंग करते समय इंटरनेट कनेक्शन जरूर जांच लेना चाहिए। जल्दबाजी या हड़बड़ी नहीं करनी चाहिए। कहीं भी क्लिक करने से पहले एक बार विंडो पर लिखे टेक्स्ट या पूछे गए सवाल को जरूर पढ़ें।