---विज्ञापन---

Senior Citizen FD: वरिष्ठ नागरिक अब पाएंगे 8 फीसदी के करीब की रिटर्न, इस बैंक ने बढ़ा दी एफडी पर ब्याज दरें

Senior Citizen FD: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 18 जनवरी 2023 से प्रभावी हैं। अब, केनरा बैंक 7 दिनों से 10 साल में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) पर […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jan 23, 2023 12:32
Share :
best fd, bank fd news

Senior Citizen FD: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 18 जनवरी 2023 से प्रभावी हैं। अब, केनरा बैंक 7 दिनों से 10 साल में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) पर ब्याज दर प्रदान कर रहा है जो आम जनता के लिए 3.25 प्रतिशत से 7.15 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.25 प्रतिशत से 7.65 प्रतिशत के बीच है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75 प्रतिशत की उच्चतम ब्याज

केनरा बैंक एफडी के 400 दिनों के नए कार्यकाल पर परिपक्व जमा पर 7.15 प्रतिशत ब्याज लगेगा। वरिष्ठ नागरिकों को इसी कार्यकाल में 7.65 फीसदी ब्याज मिलेगा। ₹15 लाख से ऊपर की गैर प्रतिदेय जमा पर, बैंक नियमित नागरिकों के लिए 400 दिनों के कार्यकाल पर 7.45 प्रतिशत की उच्चतम ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75 प्रतिशत की उच्चतम ब्याज दर प्रदान करता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएStock Market Opening: शेयर बाजार गुलजार, हिंडाल्को में उछाल तो अल्ट्रा टेक सीमेंट पर दवाब

वहीं, 666 दिनों (individual) के लिए 7 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.5 प्रतिशत होगा। फिक्स्ड डिपॉजिट जो 2 वर्ष और उससे अधिक में 3 वर्ष से कम समय में परिपक्व होगी, एक व्यक्ति के लिए यह 6.8 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.3 प्रतिशत होगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िएपीपीएफ में निवेश को लेकर नया अपडेट! इसे जाने बिना पैसा न डालें

3 वर्ष और उससे अधिक के लिए 5 वर्ष से कम के दिनों में व्यक्तिगत के लिए 6.5 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7 प्रतिशत और 5 वर्ष और 10 वर्ष से अधिक के लिए क्रमश: 6.5 प्रतिशत और 7 प्रतिशत व्यक्तिगत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए होगा।

केनरा बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ‘वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए 0.50% का अतिरिक्‍त ब्‍याज 2 करोड़ रुपये से कम और 180 दिनों और उससे अधिक की अवधि वाली जमाराशियों (एनआरओ/एनआरई और सीजीए जमाओं को छोड़कर) के लिए उपलब्‍ध है।’

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 21, 2023 03:30 PM
संबंधित खबरें