---विज्ञापन---

Senior Citizen Fd rate changed: बड़ी खबर! इस बड़े बैंक ने बढ़ाई FD की दरें, जानिए- सीनियर सिटीजन को अब कितनी मिलेगी ब्याज

Senior Citizen Fd rate changed: देश का सबसे बड़ा निजी ऋणदाता HDFC बैंक ₹2 करोड़ के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाता है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें आज 24 जनवरी 2023 से प्रभावी हैं। संशोधित के अनुसार, बैंक अब 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमा पर […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jan 25, 2023 11:06
Share :
money women scheme

Senior Citizen Fd rate changed: देश का सबसे बड़ा निजी ऋणदाता HDFC बैंक ₹2 करोड़ के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाता है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें आज 24 जनवरी 2023 से प्रभावी हैं। संशोधित के अनुसार, बैंक अब 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमा पर ब्याज दर प्रदान कर रहा है जो आम जनता के लिए 3.00% से 7.00% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% से 7.75% तक है। एचडीएफसी बैंक अब गैर-वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.00% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% की अधिकतम ब्याज दर 5 वर्ष, 1 दिन से 10 वर्ष तक की जमा अवधि पर दे रहा है।

HDFC बैंक एफडी दरें

बैंक अब अगले 7 से 29 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 3% की ब्याज दर दे रहा है, जबकि एचडीएफसी बैंक अब अगले 30 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 3.50% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

---विज्ञापन---

एचडीएफसी बैंक 46 से 6 महीने के बीच किए गए जमा के लिए 4.50% की ब्याज दर प्रदान करेगा, और यह 6 महीने से 9 महीने के बीच किए गए जमा के लिए 5.75% प्रदान करेगा।

और पढ़िए पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, अपने शहर में जानें एक लीटर तेल के दाम

---विज्ञापन---

9 महीने, 1 दिन से 1 वर्ष में परिपक्व होने वाली जमा पर 6.00% ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा, और 1 वर्ष से 15 महीने में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 6.60% ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा। एचडीएफसी बैंक अब आम जनता को 15 महीने से 10 साल में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 7.00% की ब्याज दर प्रदान करेगा।

और पढ़िए  सोना रॉकेट पर सवार, अब बनाया 57322 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड

वरिष्ठ नागरिकों को अधिक ब्याज

7 दिनों से लेकर 5 साल तक की मैच्योरिटी बकेट पर, वरिष्ठ नागरिकों को 50 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर, आम जनता की तुलना में 0.50% अधिक प्राप्त होगी। वरिष्ठ नागरिकों को 75 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी जो 5 साल 1 दिन – 10 साल की जमा अवधि पर नियमित दरों के अलावा 50 बीपीएस के मौजूदा लाभ के अतिरिक्त 25 बीपीएस है। एचडीएफसी बैंक की वरिष्ठ नागरिक देखभाल एफडी योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए 75 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर प्रदान की जाती है और योजना की अवधि 31 मार्च 2023 तक वैध है।

और पढ़िए –  बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 24, 2023 06:06 PM
संबंधित खबरें