TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

एक लाख के 92 लाख करने वाले इस शेयर की हुई हालत खराब, पिछले 6 महीने में निवेश करने वाले हुए कंगाल

SEL Manufacturing Company Share: शेयर मार्केट का कुछ नहीं पता। हमेशा से ही इसे जोखिमों से भरा बताया जाता है। हालांकि, कब किसी की किस्मत चमक जाए, इसका भी नहीं मालूम। एक शेयर था, जिसने लोगों को करोड़पति बना दिया और अब वो ही लोगों के पैसे डूबाए जा रहा है। हम बात SEL Manufacturing […]

SEL Manufacturing Company Share: शेयर मार्केट का कुछ नहीं पता। हमेशा से ही इसे जोखिमों से भरा बताया जाता है। हालांकि, कब किसी की किस्मत चमक जाए, इसका भी नहीं मालूम। एक शेयर था, जिसने लोगों को करोड़पति बना दिया और अब वो ही लोगों के पैसे डूबाए जा रहा है। हम बात SEL Manufacturing Company के शेयरों की कर रहे हैं।

अभी पढ़ें UPI scam: लेन-देन में वृद्धि के बीच ऑनलाइन पेमेंट धोखाधड़ी के मामलों में भारी बढ़ोतरी, MHA ने कही ये बात

---विज्ञापन---

कैसे बन गए एक लाख के 92 लाख

बता दें कि आज से एक साल पहले SEL के शेयर का दाम 6.45 था। अब आज की बात करें तो यह 9192 फीसदी बढ़कर 599.35 पर कारोबार कर रहा है। अब इससे समझिए कि अगर किसी ने एक साल पहले अगर एक लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसके आज बढ़कर 92 लाख हो चुके होंगे। हालांकि, अब इन शेयरों का हाल सही नहीं है। पिछले 6 महीनों में इसमें सिर्फ गिरावट की दर्ज हो रही है। यहां तक कि लगातार गिरावट के बाद इसके ट्रेडिंग पर भी रोक लगा दी गई।

---विज्ञापन---

अब हालात बदल गए

SEL, एक टेक्सटाइल सेक्टर कंपनी है। रिपोर्ट के मुताबिक, 6 महीने में इनका शेयर 60 फीसदी से भी ज्यादा नीचे गिरा है। अगर किसी ने 6 महीन पहले शेयर में एक लाख का निवेश किया था तो उसके आज 39 हजार रुपये ही रह गए होंगे।

अभी पढ़ें LIC Policy: इस प्लान में सिर्फ 74 रुपये प्रति दिन निवेश करने से आप कमा सकते हैं 48 लाख रुपये

6 महीने पहले इतनी थी इस शेयर की कीमत

9 मई 2022 को इस शेयर की कीमत 1535.30 रुपये थी। अब इसकी कीमत गिरकर 599.35 रुपये पर आ गई है। पिछले 6 महीने में ये शेयर करीब 61 फीसदी गिरा। हालांकि, यहां उन लोगों का तो फायदा हुआ, जो एक साल पहले इसके साथ जुड़े थे। इसने साल की शुरुआत से अब तक 1250 फीसद का रिटर्न दिया है।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(Xanax)


Topics:

---विज्ञापन---