---विज्ञापन---

SCAM ALERT: आपका SBI खाता बंद है? ऐसा मैसेज आए तो उस लिंक पर बिलकुल भी क्लिक न करें, यहां जानें सच्चाई

SCAM ALERT: हाल के दिनों में, कई उपयोगकर्ताओं को ऐसे मैसेज प्राप्त हुए हैं कि उनके भारतीय स्टेट बैंक (SBI) खाते को संदिग्ध गतिविधि के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। मैसेज के साथ एक लिंक भी जुड़ा होगा जो आपसे इसे खोलने और निर्देशों का पालन करने के लिए कहेगा। हालांकि, […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 18, 2023 17:26
Share :
SBI Recruitment 2023
SBI Recruitment 2023

SCAM ALERT: हाल के दिनों में, कई उपयोगकर्ताओं को ऐसे मैसेज प्राप्त हुए हैं कि उनके भारतीय स्टेट बैंक (SBI) खाते को संदिग्ध गतिविधि के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। मैसेज के साथ एक लिंक भी जुड़ा होगा जो आपसे इसे खोलने और निर्देशों का पालन करने के लिए कहेगा।

हालांकि, आधिकारिक सरकारी संस्था, पीआईबी फैक्ट चेक ने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि वे इस ‘फर्जी संदेश’ के झांसे में न आएं। पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट किया, ‘SBI का प्रतिरूपण करने वाले एक नकली संदेश में दावा किया गया है कि संदिग्ध गतिविधि के कारण प्राप्तकर्ता का खाता अस्थायी रूप से लॉक कर दिया गया है। अपने बैंकिंग विवरण साझा करने के लिए ईमेल/एसएमएस का कभी भी जवाब न दें। ऐसे संदेशों की रिपोर्ट तुरंत report.phishing@sbi.co.in पर करें।’

---विज्ञापन---

लिंक पर क्लिक किया तो क्या होगा?

हैकर्स लिंक में मौजूद कुछ मालवेयर का इस्तेमाल करके आपकी निजी जानकारी तक पहुंच सकते हैं। आप अपने बैंक खाते में मौजूद अपने सभी पैसे और अपने व्यक्तिगत डेटा को लीक करवा सकते हैं। यदि आप ऐसे लिंक पर क्लिक करते हैं, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि स्कैमर को आपके खाते तक पहुंच मिल जाएगी।

स्कैम से कैसे सुरक्षित रहें?

भारतीय स्टेट बैंक सहित सभी बैंकों ने बार-बार कहा है कि उनका कोई भी अधिकारी व्यक्तिगत या बैंकिंग विवरण या ओटीपी साझा करने के लिए ई-मेल या एसएमएस नहीं करेगा। अगर आपके फोन पर ऐसा कोई मैसेज आता है तो आपको तुरंत संबंधित बैंक से संपर्क करना चाहिए। एसबीआई के मामले में, आप ऐसे संदेशों की रिपोर्ट report.phishing@sbi.co.in पर कर सकते हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: May 18, 2023 05:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें