---विज्ञापन---

SBI YONO: नए अवतार में लॉन्च हुआ योनो, अब इन सब सुविधाओं का उठा सकेंगे लाभ

SBI YONO: देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने रविवार को अपना उन्नत डिजिटल बैंकिंग एप्लिकेशन, ‘YONO for Every Indian’ और इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (ICCW) सुविधाएं लॉन्च कीं। यह सुविधा SBI द्वारा 68वें बैंक दिवस समारोह के हिस्से के रूप में शुरू की गई थी। ‘YONO for Every Indian’ के साथ, […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 25, 2024 17:38
Share :
SBI Recruitment 2023
SBI Recruitment 2023

SBI YONO: देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने रविवार को अपना उन्नत डिजिटल बैंकिंग एप्लिकेशन, ‘YONO for Every Indian’ और इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (ICCW) सुविधाएं लॉन्च कीं। यह सुविधा SBI द्वारा 68वें बैंक दिवस समारोह के हिस्से के रूप में शुरू की गई थी। ‘YONO for Every Indian’ के साथ, बैंक ग्राहकों को योनो के नए अवतार में बैंक ग्राहकों को स्कैन और भुगतान, पे बाय कांटेक्ट, रिक्वेस्ट मनी जैसी UPI सुविधाओं तक पहुंच प्राप्त होगी।

और पढ़िए तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल- डीजल के नए दाम जानिए आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स

---विज्ञापन---

एसबीआई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘यह मील का पत्थर अपग्रेड प्रत्येक भारतीय नागरिक को समावेशी और ग्राहक-केंद्रित डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने की एसबीआई की प्रतिबद्धता को और बढ़ाता है।’

2022-23 में ही 64 फीसदी यानी 78.60 लाख बचत खाते योनो के माध्यम से डिजिटल रूप से खोले गए। बयान में कहा गया है कि योनो ऐप का उन्नत संस्करण अन्य बैंकों के ग्राहकों को योनो यात्रा शुरू करने के लिए सशक्त बनाएगा, जिससे उन्हें लगातार बढ़ते एसबीआई परिवार का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

---विज्ञापन---

‘UPI QR Cash’

बयान में कहा गया है, ‘इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश निकासी सुविधा के रोलआउट के साथ, एसबीआई और अन्य बैंकों के ग्राहक ‘यूपीआई क्यूआर कैश’ कार्यक्षमता का उपयोग करके किसी भी बैंक के आईसीसीडब्ल्यू-सक्षम एटीएम से बिना दिक्कत परेशानी के नकदी निकाल सकते हैं। एटीएम स्क्रीन पर प्रदर्शित एकल-उपयोग गतिशील क्यूआर कोड के माध्यम से लेनदेन की सुविधा होगी।’

और पढ़िए रिलायंस डिजिटल से शॉपिंग करने पर मिलेगा लोन! फाइनेंशिल सर्विस हो रही है शुरू

बताया गया कि उपयोगकर्ता अपने यूपीआई एप्लिकेशन पर उपलब्ध स्कैन और पे सुविधा का उपयोग करके आसानी से नकदी निकाल सकते हैं। जबकि कमाल की यह सुविधा नकद निकासी प्रक्रिया को सरल बनाती है, यह ग्राहकों के लिए सुरक्षित लेनदेन भी भी सुनिश्चित करती है।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

(onecrazyhouse.com)

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 03, 2023 12:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें