Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

SBI YONO 2.0: Google Pay और PhonePe को टक्‍कर देने आया YONO 2.0, जानें क्‍या है खास, कैसे करें यूज?

नया ऐप मोबाइल, टैबलेट और डेस्कटॉप पर काम करेगा और खास बात यह है कि Google Pay और PhonePe की तरह ही इसका इस्तेमाल दूसरे बैंकों के ग्राहक भी कर सकेंगे. जानें इस ऐप से जुड़ी सारी जानकारी यहां.

एसबीआई ने अपने योनो ऐप का नया वर्जन लॉन्‍च क‍िया

SBI YONO 2.0: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने YONO ऐप का नया वर्जन 2.0 लॉन्च किया है. यह बैंक के डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म का अपग्रेडेड वर्जन है. ये ऐप मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग दोनों सर्विस देता है. बैंक ने 15 दिसंबर को घोषणा की कि यह अपग्रेडेड वर्जन 500 मिलियन से ज्‍यादा कस्टमर्स को डिजिटल एक्सेस देगा. बता दें क‍ि अभी, लगभग 96 मिलियन ग्राहक YONO का इस्तेमाल करते हैं. बैंक ने इस संख्या को दोगुना करके 200 मिलियन करने का लक्ष्य रखा है. ग्राहकों को नए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जाने में मदद करने के लिए, बैंक मार्च तक देश भर में 10000 फ्लोर मैनेजरों तक अपने इन-ब्रांच डिजिटल सपोर्ट नेटवर्क का विस्तार करेगा.

Yono 2.0 के लॉन्च पर चेयरमैन सी एस शेट्टी ने कहा क‍ि यह सिर्फ एक मोबाइल एप्लीकेशन नहीं है. हमने पूरे इंटरनेट बैंकिंग कोड को फिर से लिखा है, जिसे अब Yono नेट बैंकिंग कहा जाएगा और इसके साथ ही हमने एक पूरी तरह से नया मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है.

---विज्ञापन---

क‍िसी भी हाल में काम करेगा ऐप

इस ऐप को सभी डिवाइस और नेटवर्क कंडीशन में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसके बारे में कहा जा रहा है क‍ि ये एक बहुत ही हल्का एप्लीकेशन है. इसे बनाने में डिवाइस मेमोरी, डिवाइस टाइप और कनेक्टिविटी की दिक्कतों को ध्यान में रखा गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐप सभी कंडीशन में काम करे.

---विज्ञापन---

तो इसका मतलब ये है क‍ि आप चाहे क‍िसी ऐसी जगह रहते हों, जहां नेटवर्क कम ही रहता है, तो भी वहां SBI YONO का नया ऐप काम करेगा.

Google Pay और अन्‍य ऐप्‍स को टक्‍कर
उन्होंने कहा कि Yono 2.0 सीधे थर्ड-पार्टी UPI ऐप्स के साथ मुकाबला करेगा. पेमेंट्स सबसे जरूरी फीचर था जिसके बारे में कस्टमर्स ने हमसे दोबारा सोचने के लिए कहा था. UPI स्टैक को पूरी तरह से रीडिजाइन किया गया है. यूजर्स नए ऐप से अकाउंट बैलेंस चेक, मनी ट्रांसफर, बिल भुगतान और UPI ट्रांजेक्शन आसानी से कर सकेंगे. और सबसे बड़ी बात ये है क‍ि इस ऐप को यूज करने के ल‍िए एसबीआई में खाता होने की जरूरत नहीं है.

Yono 3.0 पर भी काम शुरू
लॉन्‍च‍िंग के दौरान ही सेट्टी ने कहा कि Yono 3.0 पर काम पहले ही शुरू हो चुका है और सरलता इसका मुख्य डिजाइन सिद्धांत रहेगा.

ऐप को कैसे एक्टिवेट करना है
सबसे पहले अपने प्ले स्टोर ओपन करना है और प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद यहां पर सर्च करना है योनो एसबीआई. इंस्टॉल करने के बाद ओपन पिक क्लिक करके लोकेशन को अपने यहां पर लॉक कर देना. अगर आप ड्यूल सिम फोन यूज करते हैं तो आपको अपने उस सिम को ऐप के ल‍िए यूज करना है, जो आपके बैंक के साथ रज‍िस्‍टर्ड है.

याद रहे क‍ि सिम आपके मोबाइल में होना. आपका फोन नंबर वेरीफाई होगा. इसके बाद आपको अकाउंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करना है. ताक‍ि यूजर नेम और पासवर्ड सेट हो सके. अब आप नेक्स्ट पर क्‍ल‍िक करें. अब एक ओटीपी जनरेट होगी. इसे दर्ज करें और इसके बाद ट्रांजैक्शन राइट्स बहुत ध्‍यान से अपनी जरूरत के ह‍िसाब से चुनें. अब आगे बढ़ें और अपना एटीएम पिन एंटर करें.


Topics:

---विज्ञापन---