---विज्ञापन---

SBI Special FD: उच्च ब्याज दर वाली भारतीय स्टेट बैंक की विशेष एफडी कल हो जाएगी समाप्त, जानें- डिटेल्स

SBI Special FD: भारतीय स्टेट बैंक की अमृत कलश जमा योजना कल (शुक्रवार, 31 मार्च 2023) समाप्त होने जा रही है। देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फरवरी में 400 दिनों (अमृत कलश) की विशिष्ट अवधि योजना शुरू की थी। एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर इसका जिक्र करते हुए कहा, ‘बैंक […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 31, 2023 11:36
Share :
SBI Recruitment 2023
SBI Recruitment 2023

SBI Special FD: भारतीय स्टेट बैंक की अमृत कलश जमा योजना कल (शुक्रवार, 31 मार्च 2023) समाप्त होने जा रही है। देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फरवरी में 400 दिनों (अमृत कलश) की विशिष्ट अवधि योजना शुरू की थी। एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर इसका जिक्र करते हुए कहा, ‘बैंक ने 15 फरवरी 2023 से 7.10% की ब्याज दर पर ‘400 दिनों’ (अमृत कलश) की विशिष्ट अवधि योजना भी पेश की है। वरिष्ठ नागरिक 7.60% की ब्याज दर के लिए पात्र हैं। यह योजना 31-31 तक मान्य होगी- मार्च-2023।’

एसबीआई अमृत कलश जमा योजना ब्याज दर

अमृत कलश जमा, जो वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत और अन्य को 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करेगा।

एसबीआई अमृत कलश जमा योजना कार्यकाल

नई एफडी योजना 400 दिनों की अवधि के लिए है।

और पढ़िए – High FD Return: इस बैंकों की एफडी में लगाएं पैसा, 9.5% तक मिलेगी ब्याज

ब्याज का भुगतान

विशेष एफडी – परिपक्वता पर

अमृत कलश जमा योजना टीडीएस

टीडीएस आयकर अधिनियम के अनुसार लागू दर होगी।

समय से पहले निकासी

नए अमृत कलश जमा पर समय से पहले और कर्ज की सुविधा भी मिलेगी।

एसबीआई एफडी ब्याज दरें

अन्य एफडी के मामले में, बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरें अब नियमित नागरिकों के लिए 3 से 7 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.5 से 7.5 प्रतिशत के बीच हैं। ये दरें 15 फरवरी 2023 से प्रभावी हैं।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

First published on: Mar 30, 2023 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें