Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

SBI Services: चेक बुक चाहिए तो इस आसान तरीके से घर बैठे करें आवेदन

SBI Services: भारत का सबसे बड़ा ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को ऑनलाइन चेक बुक के लिए आवेदन करने की भी अनुमति देता है। एसबीआई बैंक के किसी भी बचत, चालू, कैश क्रेडिट और ओवरड्राफ्ट खातों के लिए चेक बुक का अनुरोध किया जा सकता है। एसबीआई ग्राहक 25, 50 या 100 चेक […]

SBI Services: भारत का सबसे बड़ा ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को ऑनलाइन चेक बुक के लिए आवेदन करने की भी अनुमति देता है। एसबीआई बैंक के किसी भी बचत, चालू, कैश क्रेडिट और ओवरड्राफ्ट खातों के लिए चेक बुक का अनुरोध किया जा सकता है। एसबीआई ग्राहक 25, 50 या 100 चेक पन्ने वाली चेक बुक का विकल्प चुन सकते हैं। एसबीआई ग्राहक या तो इसे शाखा से प्राप्त कर सकते हैं या अपनी शाखा से इसे अपने पंजीकृत पते पर डाक या कूरियर द्वारा भेजने का अनुरोध कर सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक वैकल्पिक पते पर चेक बुक की डिलीवरी प्राप्त करने का विकल्प भी चुन सकते हैं। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, अनुरोध की तारीख से 3 कार्य दिवसों के भीतर चेक बुक भेज दी जाएगी। और पढ़िए - पेट्रोल-डीजल के नए भाव जारी, जानें कितनी मिली राहत ? एसबीआई ने एक बेहद आसान प्रक्रिया को ट्वीट के जरिए बताया है, जिसका पालन करते हुए ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग के जरिए चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं। और पढ़िए -  ICICI बैंक के पूर्व सीईओ पर क्या हैं आरोप? बस इंटरनेट बैंकिंग साइट के रिटेल सेक्शन में अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग ऑन करें और रिक्वेस्ट टैब के तहत चेक बुक लिंक चुनें। आप अपने सभी लेनदेन खातों को देख सकते हैं। उस खाते का चयन करें जिसके लिए आपको चेक बुक की आवश्यकता है, आवश्यक चेक पन्नों की संख्या और डिलीवरी का तरीका दर्ज करें। फिर वही सबमिट करें। और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---