---विज्ञापन---

इस तारीख से बंद हो रही है SBI की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली FD, चेक करें सारी डिटेल्स

SBI highest interest paying FD: भारतीय स्टेट बैंक का विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट जिसे अमृत कलश डिपॉजिट (Amrit Kalash deposit) के नाम से भी जाना जाता है। वह इस महीने बंद हो जाएगी। SBI Amrit Kalash एक 400-दिवसीय फिक्स्ड डिपॉजिट है जो नियमित ग्राहकों के लिए 7.1% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.6% की ब्याज दर […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 2, 2023 12:26
Share :
sbi and money, sbi fd

SBI highest interest paying FD: भारतीय स्टेट बैंक का विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट जिसे अमृत कलश डिपॉजिट (Amrit Kalash deposit) के नाम से भी जाना जाता है। वह इस महीने बंद हो जाएगी। SBI Amrit Kalash एक 400-दिवसीय फिक्स्ड डिपॉजिट है जो नियमित ग्राहकों के लिए 7.1% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.6% की ब्याज दर प्रदान करती है।

SBI की वेबसाइट के अनुसार, SBI की वेबसाइट के अनुसार, ‘400 दिनों’ (अमृत कलश) की विशिष्ट अवधि योजना पर 7.10% की ब्याज दर पर लागू है। वरिष्ठ नागरिक 7.60% की ब्याज दर के लिए पात्र हैं। SBI की इस विशेष एफडी योजना में समय से पहले निकासी भी की जा सकती है। साथ ही डिपॉजिट विकल्प पर लोन भी मिल सकता है।

---विज्ञापन---

ग्राहक SBI शाखा, इंटरनेट बैंकिंग और SBI Yono App के माध्यम से एसबीआई अमृत कलश एफडी (SBI Amrit Kalash FD) बुक कर सकते हैं।

SBI Amrit Kalash FD की अंतिम तारीख

SBI अमृत कलश में निवेश की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2023 है।

---विज्ञापन---

ब्याज का भुगतान

भारतीय स्टेट बैंक की इस विशेष एफडी योजना में हर महीने, 3 महीने और 6 महीने के आधार पर ब्याज दिया जाता है। ब्याज TDS से काटकर खाते में जमा कर दिया जाता है।

और पढ़िए – रेलवे टिकट को लेकर बड़ा अपडेट, लोगों को इस बात का रखना होगा ध्यान

 

TDS क्यों?

टीडीएस आयकर नियमों के अनुसार लगाया जाता है। जमाकर्ता आईटी नियमों के तहत कर कटौती से छूट का अनुरोध करने के लिए फॉर्म 15जी/15एच का उपयोग कर सकता है।

SBI की तरफ से एफडी पर दी जाने वाली ब्याज

भारतीय स्टेट बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की राशि पर 3% से 7% के बीच ब्याज दरें प्रदान करता है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए, ब्याज दरें 3.50% और 7.50% के बीच हैं।

IDBI Bank Amrit Mahotsav FD भी है खास

IDBI बैंक 375 दिनों और 444 दिनों के लिए अमृत महोत्सव एफडी नामक विशेष एफडी प्रदान करता है। यह भी 15 अगस्त 2023 तक वैध है। 444 दिनों की अमृत महोत्सव एफडी योजना के तहत, बैंक सामान्य, एनआरई और एनआरओ को 7.15% की ब्याज दर प्रदान करता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए, बैंक 7.65% की पेशकश करता है।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 02, 2023 12:12 PM
संबंधित खबरें