SBI Green Fixed Deposit कैसे है खास और कितना मिलेगा ब्याज? डिटेल्स में जानिए
SBI Green Fixed Deposit
SBI Green Fixed Deposit Scheme Benefits in Hindi: क्या आपने ग्रीन डिपॉजिट के बारे में सुना है? अगर हां, तो आप जानते ही होंगे कि ये एक फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ही आम डिपॉजिट होता है। ऐसे में आपके जमा किए गए पैसों को पर्यावरण प्रोजेक्ट्स में इनवेस्ट किया जाता है। हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Green Fixed Deposit Scheme 2024) को लॉन्च किया है।
क्या है SBI की Green Fixed Deposit स्कीम?
भारतीय स्टेट बैंक की ग्रीन एफडी एक ऐसी योजना है जिसे पर्यावरण संबंधित प्रोजेक्ट को प्रमोट करने और भारत के ग्रीन फाइनेंस इको स्टीम (India Green Finance Ecosystem) में मदद करने के लिए यूज किया जाएगा। नए इनोवेटिव प्रोडक्ट के तहत ग्रीन एफडी (Green Fixed Deposit of SBI) को पेश किया गया है। इससे देश को टिकाऊ भविष्य की ओर एक अच्छा सपोर्ट मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें- बंद पड़ा है PPF Account? फिर भी खुलवाने का है मौका!
SBI Green FD में कौन कर सकता है निवेश?
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जारी की जानकारी के अनुसार ग्रीन एफडी स्कीम में एनआरआई (NRIs), निवासी (Residents) और गैर-व्यक्ति (Non-Individuals companies) सभी निवेश कर सकते हैं। इस खास स्कीम में तीन अवधियों में निवेश किया जा सकता है। आप 1111 दिन, 1777 दिन और 2222 दिन जैसी तीन अवधि में निवेश कर सकते हैं।
SBI की एफडी पर नई ब्याज दरें
[caption id="attachment_535266" align="aligncenter" ] SBI New FD interest rates[/caption]
SBI Green Rupee FD Interest Rate
एसबीआई की ग्रीन रुपये एफडी पर आम निवेशकों को 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 प्रतिशत से कम ब्याज मिलेगा। बात करें अन्य एफडी की तो हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से नए ब्याज दरों को भी जारी किया गया है। 7 दिन की शुरुआती एफडी से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए नए ब्याज दरों को जारी किया गया है।
कैसे और कहां जाकर करें SBI Green FD में निवेश?
फिलहाल, भारतीय स्टेट बैंक की ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाना होगा। हालांकि, आने वाले दिनों में इस सुविधा को ऑनलाइन मोड पर भी उपलब्ध किया जा सकता है। ऐसे में ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग के जरिए YONO ऐप से ग्रीन एफडी में निवेश कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- सिर्फ देखकर ही कैसे पहचानें कितने कैरेट का है Gold?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.