---विज्ञापन---

SBI FD: फिक्स्ड डिपॉजिट या RD पर बाकी लोगों से 1% ज्यादा पाएं ब्याज, इस शर्त को पूरा करने पर बढ़ जाएगी रिटर्न

नई दिल्ली: अपनी रकम को सेफ रखने के लिए और अच्छी रिटर्न के लिए लोग बैंकों की फिक्स्ड डिपॉडिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश करते हैं। ये दोनों ही स्कीम काफी फेमस हैं। इन स्कीम के तहत जिस ब्याज दर को लॉक कर देते हैं फिर तय समय तक उसी के हिसाब से […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 18, 2022 16:58
Share :
SBI SCO Recruitment 2023:
SBI SCO Recruitment 2023:

नई दिल्ली: अपनी रकम को सेफ रखने के लिए और अच्छी रिटर्न के लिए लोग बैंकों की फिक्स्ड डिपॉडिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश करते हैं। ये दोनों ही स्कीम काफी फेमस हैं। इन स्कीम के तहत जिस ब्याज दर को लॉक कर देते हैं फिर तय समय तक उसी के हिसाब से रिटर्न मिलता है। इसपर बाजार के उतार चढ़ाव से भी कोई फर्क नहीं पड़ता। यहां एक और फायदे की बात यह है कि अगर आप सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) के कर्मचारी हैं तो आपको एफडी या आरडी पर सामान्‍य ब्‍याज दर की तुलना में 1 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज मिलता है।

देखें बैंक एफडी और आरडी पर अपने कर्मचारियों को कितनी ब्याज दे रहे हैं। एफडी पर आम लोगों को एफडी पर जो ब्याज मिलता है, बैंक कर्मचारियों को उसकी तुलना में 1 फीसदी अधिक ब्‍याज मिलता है। वहीं, वरिष्ठ नागिरकों को 0.5 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज भी मिलता है।

एफडी पर SBI कर्मचाकियों को कितनी ब्याज
7-45 दिन – 3.90

46-179 दिन – 4.90

1-2 साल – 5.45

2-3 साल – 6.50

3-5 साल – 6.60

5-10 साल – 6.65

आरडी पर कितनी मिलती है ब्याज
1 साल से 2 साल से कम तक पर: 6.10 फीसदी

2 साल से 3 साल से कम तक पर: 6.30 फीसदी

3 साल से 5 साल से कम तक पर: 6.45 फीसदी

5 साल से 10 साल तक पर: 6.50 फीसदी

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Aug 18, 2022 04:58 PM
संबंधित खबरें