---विज्ञापन---

SBI Credit Card Rules: आज से बदल रहे हैं SBI क्रेडिट कार्ड के नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

SBI Credit Card Rules: SBI कार्ड और पेमेंट सर्विस ने SBI कार्ड की फीस और चार्ज में संशोधन किया है। नई SBI कार्ड फीस आज, 17 मार्च, 2023 से लागू होगी। 17 मार्च, 2023 से, SBI कार्ड और भुगतान सेवा शुल्क 99 रुपये और लागू करों से बढ़कर 199 रुपये और लागू कर हो जाएगा। […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 18, 2023 11:40
Share :
sbi credit card, sbi card fees

SBI Credit Card Rules: SBI कार्ड और पेमेंट सर्विस ने SBI कार्ड की फीस और चार्ज में संशोधन किया है। नई SBI कार्ड फीस आज, 17 मार्च, 2023 से लागू होगी। 17 मार्च, 2023 से, SBI कार्ड और भुगतान सेवा शुल्क 99 रुपये और लागू करों से बढ़कर 199 रुपये और लागू कर हो जाएगा।

ग्राहकों को एक ईमेल में, SBI कार्ड और भुगतान सेवाओं ने कहा कि SBI कार्ड पर दरों को 17 मार्च 2023 तक संशोधित किया जाएगा। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज की ओर से ग्राहकों को भेजे गए एक ईमेल में कहा गया है, ‘कृपया ध्यान दें कि आपके एसबीआई कार्ड पर शुल्क 17 मार्च 23 से संशोधित किए जाएंगे।’

---विज्ञापन---

और पढ़िएGold Price Update: सोना खरीददारों की लगी ‘लॉटरी’, इतना सस्ता हो गया गोल्ड

UPI के माध्यम से रुपे क्रेडिट कार्ड पाएं

हाल ही में केनरा बैंक ने NPCI के सहयोग से BHIM ऐप का उपयोग करके UPI के माध्यम से रूपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, बैंक के सभी ग्राहक अपने सक्रिय रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कर सकते हैं और कार्ड के भौतिक उपयोग के बिना मर्चेंट भुगतान कर सकते हैं, जैसा कि खाता-आधारित यूपीआई लेनदेन होता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए Petrol Diesel Price 18 March 2023 : पेट्रोल-डीजल के नए रेट

क्रेडिट कार्ड को लिंक करने की प्रक्रिया मौजूदा खाता लिंकिंग प्रक्रिया के समान है, और ग्राहकों को लिंकिंग के लिए खाता सूचीकरण के दौरान केनरा क्रेडिट कार्ड का चयन करना चाहिए। यूपीआई लेनदेन के लिए लागू लेनदेन सीमा रुपे क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके यूपीआई भुगतान के लिए जारी रहेगी।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 17, 2023 11:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें