छठ से पहले रेलवे का बड़ा फैसला, स्टेशन निकलने से पहले पढ़ लें पूरी खबर
railway
Sale of platform tickets stopped: भारत में इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है। दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज और फिर उसके बाद छठ की पूजा शुरू हो जाएगी। छठ पर अमूमन भारी संख्या में लोग अपने घर के लिए निकलते हैं, जिससे ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखी जाती है। इसी को देखते हुए रेलवे ने बहुत बड़ा फैसला किया है। फैसला यह कि अब 13 तारीख से 19 तारीख तक प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेगी। अभी हालांकि रेलवे की तरफ से यह दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन के लिए है, इसलिए अगर आप इन स्टेशन के लिए अपने घर से निकल रहे हैं तो थोड़ा संभल कर जाएं।
भीड़ को देखकर लिया है ये बड़ा फैसला
यह बड़ा फैसला रेलवे ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लिया है, जिससे प्लेटफार्म पर ज्यादा लोग ना रहें। दरअसल प्लेटफार्म टिकट का इस्तेमाल यात्री के सगे-संबंधी करते है, जो उन्हें ट्रेन तक छोड़ने आते हैं। इस टिकट की वैलिडिटी 2 घंटे की होती है। अब जब टिकट नहीं मिल रही है तो फिर सगे संबंधी स्टेशन के अंदर एंटर नहीं कर पाएंगे। इस कदम से कहीं ना कहीं सुविधा जरूर होगी। लेकिन रिश्तेदारों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें- ‘ये दिवाली पहले जैसी नहीं है’…अपनी पत्नी से अलग हुए रेमंड मालिक गौतम सिंघानिया
4 दिन के लिए रेलवे ने लगाया है बैन
आपको बता दें कि 4 दिन दिवाली के पर्व के जैसे ही छठ का पर्व मनाया जाता है। 17 तारीख से शुरू होकर यह 20 तारीख तक चलेगा। इस दौरान पूरे भारत देश में जबरदस्त भीड़ का माहौल रहता है। इसलिए अगर आपके सगे संबंधी आपको स्टेशन तक छोड़ने आ रहे हैं, तो उन्हें अपने साथ प्लेटफार्म पर ना ले जाएं। नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.