Rupee vs Dollar: भारतीय रुपया लगातार डॉलर के मुकाबले कमजोर हो रहा है। हम अक्सर अखबारों के साथ न्यूज चैनल पर सुनते रहते हैं, पर क्या कभी ये सोचा है कि इसका असर हमें कैसे प्रभावित करता है। आपको बता दें कि इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ रहा है। देश की इकॉनमी तो कमजोर होती ही है, साथ में आपके घर का भी बजट बिगड़ता जाता है। पर आपको लगता है कि देश के अंदर सरकार सही फैसले नहीं ले रही है। आज रुपए की कीमत 83.28 प्रति 1 डॉलर की कीमत है।
पहले जानिए क्यों रुपया होता है कमजोर
रुपए की बात करें तो बाहरी फैक्टर इसके लिए जिम्मेदार रहते हैं। अभी इजराइल और हमास के बीच में वॉर के चलते विश्व के साथ भारत के रुपए पर भी प्रेशर बन रहा है। आज कच्चे तेल के दाम 92 डॉलर के पास पहुंच गई है। जिसके लिए सरकार को ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। साथ में वॉर के चलते अभी स्थिति गंभीर है। इसलिए करेंसी स्टेबल नहीं हो पा रही है।
आम आदमी की बात करें तो रिजर्व कम होने से इंपोर्ट महंगा होना शुरू हो जाता है। जिससे देश के अंदर कीमतें बढ़ना शुरू हो जाती हैं। इसके अलावा कच्चा तेल महंगा होने से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ जाते हैं और फिर सब्जी से लेकर सारा कच्चा माल महंगा हो जाता है। इसलिए कहा जाता है कि रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत होना चाहिए।