---विज्ञापन---

100 रुपये या 1000 रुपये वाले Rod Heater में कौन सा रहेगा सही? जानिए दोनों की खासियत

Rs 100 vs 1000 Rod Heater: क्या आप भी सर्दियों में गर्म पानी करने के लिए हीटर की तलाश कर रहे हैं? तो आप 100 रुपये या 1000 रुपये वाले हीटर में से कौन सा खरीद सकते हैं? आइए जानते हैं...

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 14, 2023 10:38
Share :
Rs 100 vs 1000, Rod Heater, Rs 100 vs 1000 rod heater quora, Rs 100 vs 1000 rod heater price, Rs 100 vs 1000 rod heater cost, water heater rod 1000 watt price, bajaj waterproof 1500 watts immersion rod heater, orient immersion rod 1000w, bajaj water heater rod 1000 watt price, ₹ 100 mini rod heater price, Rs 100 mini rod heater price, mini rod heater

Rs 100 vs 1000 Rod Heater: सर्दियों में सबसे ज्यादा डर अगर लगता है तो वो ठंडे पानी में हाथ डालने से लगता है। कुछ लोगों के लिए तो सर्दियों के दिन बिल्कुल शिमला-मनाली जैसे बर्फीली जगहों में रहने के समान होते हैं। दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्य हैं जहां सर्दियों में काफी ज्यादा ठंड पड़ती है। जबकि, बर्फीली जगहों की बात करें तो यहां 12 मास ठंड का मौसम बना ही रहता है। ऐसे में उनके लिए हमेशा से ही सर्दी से निपटने के तरीके रहते हैं और गर्म पानी की सुविधा भी रहती है।

हालांकि, ऐसी जगह जहां ठंड सिर्फ कुछ महीनों के लिए होती है लेकिन हद से ज्यादा होती है, वहां के लोगों कैसे खुद को ठंडे पानी से बचाकर रखें? जाहिर है, इसके लिए आपको गर्म पानी की जरूरत पड़ेगी और गर्म पानी के लिए कौन सा प्रोडक्ट अपनाएं ये काफी लोगों का सवाल होता है। आमतौर पर नहाने के पानी को गर्म करने के लिए लोग रोड हीटर को अपनाते हैं, लेकिन बाजारों में ढेरों प्रोडक्ट्स आ चुके हैं और इनमें कौन सा खरीदा सही रहेगा, ये समझना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

ये भी पढ़ें- हीटर नहीं, ठंड में गर्म रखेगी ये खास चादर! 

100 या 1000 रुपये, कौन सा Rod Heater खरीदना सही?

वैसे तो बाजार में पानी को गर्म करने के लिए कई प्रोडक्ट्स आ चुके हैं, जिनमें गीजर भी एक है। हालांकि, जिनके यहां गीजर फिट करवाने की जगह नहीं है वो रोड हीटर को अपना सकते हैं। बाजार में अलग-अलग कीमत, खासियत और साइज में रोड हीटर उपलब्ध हैं। आप 100 रुपये से 1000 रुपये तक में आने वाले रोड हीटर को खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- खरीदना है रूम हीटर? तो इन 5 बातों का रखें ख्याल

Mini Rod Heater Price

बाजार में मिनी रोड भी खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। इसके जरिए आप कप में भी पानी गर्म कर सकते हैं। मिनी रोड हीटर बाजार में 100 रुपये की कीमत के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। इस रोड के जरिए आप कप में मैगी बनाने से लेकर पानी, दूध या चाय को बनाना सकते हैं। वीडियो के जरिए भी आप Mini Electric Heater Rod के बारे में जान सकते हैं।

Rod Heater Price

बड़े रोड हीटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप 1000 रुपये के अंदर इसे खरीद सकते हैं। इसके जरिए आप बाल्टी में पानी को गर्म कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य बड़े बर्तन या कंटेनर में पानी को आसानी से गर्म कर सकते हैं। सवाल रहा कि मिनी रोड हीटर या नॉर्मल साइज रोड हीटर में से किसे खरीदें? तो इसे आप अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं। नहाने के पानी को गर्म करना है तो नॉर्मल साइज रोड हीटर सही रहेगा। जबकि, पीने के पानी को गर्म करने के लिए कप साइज जितना यानी मिनी रोड हीटर सही रहेगा।

ये भी पढ़ें- हीटर नहीं, ठंड में गर्म रखेगी ये खास चादर! जानिए कीमत

First published on: Dec 14, 2023 10:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें