TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Retirement Plan: 45 साल की उम्र तक रिटायर होने के लिए याद रखें ये छह बातें

Retirement Plan: विद्वान कहते हैं कि आपको अपनी कमाई को कुछ ना कुछ हिस्सा हर वक्त जोड़ना चाहिए। आगे चलकर महंगाई कितनी और बढ़ जाएगी, इसका भी आपको ख्याल रखना होगा। वहीं, सेवानिवृत्ति को लेकर आगे कब क्या फैसला हो जाए, इसपर भी कुछ नहीं कहा जा सकता। ऐसे में अगर उम्र 45-50 को नई […]

Retirement Plan: विद्वान कहते हैं कि आपको अपनी कमाई को कुछ ना कुछ हिस्सा हर वक्त जोड़ना चाहिए। आगे चलकर महंगाई कितनी और बढ़ जाएगी, इसका भी आपको ख्याल रखना होगा। वहीं, सेवानिवृत्ति को लेकर आगे कब क्या फैसला हो जाए, इसपर भी कुछ नहीं कहा जा सकता। ऐसे में अगर उम्र 45-50 को नई सेवानिवृत्ति उम्र के रूप में देखा जा रहा है। यदि आप 45 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त होने की योजना बना रहे हैं, तो आपको निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए:

बचत बढ़ाएं

अगर आपकी उम्र 30 साल है और आप 45 साल की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं, तो आपको उसके बाद के 30 साल के लिए पर्याप्त फंड जमा करने की जरूरत होगी। एक बार जब आप 30 वर्ष की आयु तक पहुंच जाते हैं तो आपकी वार्षिक बचत आपकी कुल कमाई का लगभग 70% होनी चाहिए। इसके पीछे तर्क दोगुने से अधिक धन की बचत करना है। इस तरह, हर बीतते साल के साथ, आप मुद्रास्फीति, आकस्मिकताओं और अन्य विविध अनिश्चितताओं के लिए 10% मार्जिन छोड़ते हुए दो साल के लिए बचत करते हैं। और पढ़िए Aaj Ka Mandi Bhav: सरसों, नरमा समेत जौ के दामों में हुआ बदलाव, जानिए- क्या सस्ता और क्या महंगा

मेडिकल कवर

आपको पर्याप्त चिकित्सा बीमा कवरेज बनाए रखना चाहिए ताकि एक भारी चिकित्सा बिल आपके निवेश को खतरे में न डाले।

खर्चों पर नजर रखें

याद रखें कि आपका बचत पैटर्न आपके खर्च करने के पैटर्न के अनुरूप होना चाहिए। बचत ऐसी होनी चाहिए जो महंगाई को मात दे सके और आपको अपने रिटायरमेंट के खर्चों से समझौता न करना पड़े।

छुट्टियों के लिए अतिरिक्त पैसा

अगर आप रिटायरमेंट के बाद बहुत यात्रा करना चाहते हैं, तो उसके लिए आप अलग से पैसे बचा सकते हैं। इसके लिए आप कुछ एक्स्ट्रा काम कर सकते हैं। और पढ़िए केनरा बैंक ने बढ़ाई MCLR, होम, ऑटो, पर्सनल लोन की EMI होगी महंगी

अनुशासित रहें

अपनी बचत पर कभी कंजूसी न करें। अनुशासित रहें। यदि आप एक बार लक्ष्य से भटक गए तो आप बार-बार भटकते रहेंगे।

एक निश्चित राशि ही निकालें

रिटायरमेंट के बाद आपको फंड से एक निश्चित रकम ही निकालनी चाहिए। आप इसे सालाना अपने फंड के 3% पर कर सकते हैं। बचे हुए पैसे को निवेश करना चाहिए ताकि यह बढ़ता रहे। इस तरह आपका फंड लंबे समय तक चलेगा। इसलिए जल्दी रिटायरमेंट प्लान करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें। और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.