TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Republic Day 2024 Sale: लैपटॉप पर 50% तक छूट, देरी किए बिना यहां से करें खरीदारी

Republic Day 2024 Sale: अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर रिपब्लिक डे सेल चल रही है, आइए जानते हैं कि कहां पर लैपटॉप को सस्ते में बेचा जा रहा है?

Republic Day 2024 Sale
Republic Day 2024 Sale: नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपका बजट कितना है? क्या 40 हजार रुपये से 65 हजार रुपये (Laptop under 40000 to 65000) तक का बजट है? अगर हां, तो आप इतने रुपये में नया लैपटॉप अपने घर लेकर आ सकते हैं। अगर आपका बजट ज्यादा खास नहीं है या आप महंगे लैपटॉप को आधे दाम में खरीदना चाहते हैं तो रिपब्लिक डे सेल (Republic Day Sale) का फायदा उठा सकते हैं। दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon Republic Day Sale) और फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे (Flipkart Republic Day Sale) चल रही है। दोनों प्लेटफॉर्म पर ये साल की पहली और बेहतरीन डील्स वाली सेल है। यहां स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप लैपटॉप (Cheapest Laptop) खरीदना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि कहां और किन लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

Republic Day Sale 2024: Budget Friendly Laptops

ASUS Vivobook S14 Laptop

आसुस वीवोबुक एस14 को आप 86,990 रुपये की जगह 59,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप पर 31% तक की छूट दी जा रही है। आप फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल के दौरान इस लैपटॉप को छूट के साथ ले सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर वीवोबुक एस14 लैपटॉप 16 GB/512 GB SSD के साथ आता है।

Dell 15 Laptop

डेल का 15.6 इंच वाला लैपटॉप इंटेल कोर i5-1135G7 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें विंडो 11 का सपोर्ट मिलता है। आप अमेजन पर चल रही रिपब्लिक डे सेल में लैपटॉप को 28% छूट के साथ खरीद सकते हैं। डेल का i5 लैपटॉप 60,793 रुपये की जगह 43,490 रुपये में मिल रहा है।

SAMSUNG Galaxy Book2 Pro Laptop

सैमसंग का 12वीं पीढ़ी वाला i5 इंटेल कोर लैपटॉप आप 50% छूट के साथ खरीद सकते हैं। 13.3 इंच वाला पतला और हल्का लैपटॉप AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल के दौरान आप 16 जीबी/512 जीबी एसएसडी वाला ये लैपटॉप 1,29,990 रुपये की जगह 64,990 रुपये में मिल रहा है।

HP Victus Gaming Laptop

HP का 11वीं पीढ़ी का विक्टस गेमिंग लैपटॉप भी रिपब्लिक डे सेल के दौरान छूट के साथ मिल रहा है। आप इस लैपटॉप को अमेजन से 32% छूट के साथ खरीद सकते हैं। 16.1 इंच का लैपटॉप 73,930 रुपये की जगह 49,990 रुपये में मिल रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.