TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Repo Rate: होम-कार समेत सभी तरह के लोन होंगे महंगे, FD पर बढ़ेगा ब्याज दर, RBI ने बढ़ाया रेपो रेट

Repo Rate: अब आपका होम लोन, कार लोन सहित सभी तरह का लोन महंगा हो जाएगा। हालांकि अगर आपके पास बचत है तो एफडी पर ब्याज दर भी ज्यादा मिलेगा। भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने आज रेपो रेट (Repo Rate) में 0.25% का इजाफा कर दिया है। इससे रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.50% […]

RBI Governor,  Shaktikanta Das

Repo Rate: अब आपका होम लोन, कार लोन सहित सभी तरह का लोन महंगा हो जाएगा। हालांकि अगर आपके पास बचत है तो एफडी पर ब्याज दर भी ज्यादा मिलेगा। भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने आज रेपो रेट (Repo Rate) में 0.25% का इजाफा कर दिया है। इससे रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.50% हो गया है। आरबीआई का कहना है कि महंगाई को कंट्रोल करने के लिए ये जरूरी था

RBI गवर्नर बोले- महंगाई कंट्रोल करने के लिए ये जरूरी था

मोनिट्री पॉलिसी कमेटी की तीन दिनों की बैठक आज समाप्त हो गई। एमपीसी के 6 सदस्यों में 4 सदस्यों ने रेपो रेट बढ़ाने की वकालत की थी। इसके साथ ही आज लागातार छठवीं बार रेपो रेट में बढ़ोत्तरी हो गई। इससे होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा हो जाएगा और आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी। हालांकि FD पर अब ज्यादा ब्याज दरें ज्यादा मिलेंगी।

---विज्ञापन---

गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई को कंट्रोल करने के लिए कठोर कदम उठाना जरूरी था, क्योंकि दाम स्थिर रखना आरबीआई की पहली प्राथमिकता है।

---विज्ञापन---

2023 में GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान

1 अगस्‍त 2018 के बाद रेपो रेट की सबसे ऊंची दर अभी है, तब भी रेपो रेट 6.50% फीसदी था। लेकिन अच्छी बात ये है कि वित्तीय वर्ष 2023 में GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान है। जबकि 2024 में रियल GDP ग्रोथ 6.4% रहने का अनुमान है।

मार्केट के जानकार सुनील शाह कहते हैं कि बाजार को पहले से उम्मीद थी कि रेपो रेट बढ़ेगा, इसलिए क्रेडिट पॉलिसी घोषित होने के बाद बाजार और ऊपर ही चढ़ा। शायद गवर्नर ने जो बातें कही उसपर बाजार ने भरोसा किया।

वित्तीय 2023 में महंगाई दर 6.5% रहने का अनुमान है जो पहले 6.7% थी। 2024 में महंगाई दर 5.6% रहने का अनुमान है। ग्रामीण इकोनॉमी में सुधार के आसार हैं। लेकिन कमजोर ग्लोबल डिमांड से चिंता बढ़ी है।

यह भी पढ़ें: Stock Market Opening: दो दिनों के गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, आज के टॉप गेनर अदानी इंटरप्राइजेज तो पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन पर दवाब

(https://www.softlay.com/)


Topics:

---विज्ञापन---