---विज्ञापन---

Reliance ने पेश किया PSU से कम रेट पर प्रीमियम डीजल, जानें- दिल्ली, यूपी, मुंबई, कोलकाता के नए दाम

Reliance premium diesel: दुनिया में सबसे बड़ा रिफाइनिंग कॉम्प्लेक्स का संचालन करने वाली भारतीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, राज्य ईंधन थोक विक्रेताओं की तुलना में कम कीमत पर डीजल बेच रही है। कई पेट्रोल पंप डीलरों के अनुसार, इससे उनके ईंधन की स्थानीय बिक्री में बढ़ातरी दर्ज की जा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 16, 2023 16:37
Share :
reliance

Reliance premium diesel: दुनिया में सबसे बड़ा रिफाइनिंग कॉम्प्लेक्स का संचालन करने वाली भारतीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, राज्य ईंधन थोक विक्रेताओं की तुलना में कम कीमत पर डीजल बेच रही है। कई पेट्रोल पंप डीलरों के अनुसार, इससे उनके ईंधन की स्थानीय बिक्री में बढ़ातरी दर्ज की जा रही है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटेन की bp Plc के ईंधन खुदरा संयुक्त वेंचर jio-bp ने मंगलवार को एडिटिव-लेस्ड प्रीमियम डीजल लॉन्च किया, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह बेहतर माइलेज देता है और प्रति ट्रक 1.1 लाख रुपये तक की बचत करता है। प्रीमियम डीजल की कीमत सार्वजनिक क्षेत्र (PSU) प्रतियोगिता द्वारा बेची जाने वाली सामान्य या एडिटिव डीजल से कम दर पर होगी।

jio-bp ने आज ACTIVE टेक्नोलॉजी के साथ अपने डीजल को लॉन्च करने की घोषणा की, जो भारतीय उपभोक्ताओं के लिए डीजल मानकों को बढ़ाने के लिए तैयार है। एक बयान में कहा गया, ‘कंपनी के नेटवर्क पर उपलब्ध नए लॉन्च किए गए एडिटिव्स डीजल से ट्रक चालकों को प्रति वाहन 1.1 लाख रुपये तक की वार्षिक बचत होगी, जो 4.3 प्रतिशत बेहतर ईंधन बचत के कारण होगा।’

नया डीजल नवी मुंबई में Jio-bp आउटलेट पर 91.30 रुपये प्रति लीटर में बेचा जा रहा है, जबकि पीएसयू पेट्रोल पंपों पर सामान्य डीजल की कीमत 92.28 रुपये प्रति लीटर है। ये डीजल सभी Jio-bp आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा और भारतीय बाजार में पहली बार बिना किसी अतिरिक्त लागत के नियमित कीमतों पर पेश किया जा रहा है।

विभिन्न शहरों में डीजल की कीमतें

  • दिल्ली- 89.66 रुपये
  • बेंगलुरु- 87.87 रुपये
  • मुंबई- 87.87 रुपये
  • उत्तर प्रदेश- 89.74 रुपये
  • कोलकाता- 92.76 रुपये

First published on: May 16, 2023 04:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें