---विज्ञापन---

Recharge के साथ 50 रुपये का Cashback और Swiggy मेंबरशिप Free! जानें प्लान

Recharge Plan with Cashback Offers: कॉलिंग, डेटा और SMS के अलावा प्लान के साथ 50 रुपये का कैशबैक और Swiggy मेंबरशिप Free मिलता है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 15, 2024 15:57
Share :
reliance jio recharge plan rs 866 benefits
reliance jio

Recharge Plan with Cashback Offers: रिचार्ज करने की सोच रहे हैं? तो कितने दिनों की वैधता वाले प्लान को अपनाना चाहते हैं? आप 1 दिन, 28 दिन या 84 दिन या फिर 365 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान में से कोई भी प्लान चुन सकते हैं। हालांकि, हर महीने रिचार्ज करने की झंझट से छुटकारा पाने के लिए आप 84 दिनों की वैधता वाले प्लान को अपना सकते हैं।

आज हम आपके लिए रिलायंस जियो (Reliance Jio) का शानदार प्लान लेकर आए हैं जो अपने ग्राहकों को रिचार्ज के साथ सिर्फ कॉलिंग, डेटा ही नहीं बल्कि 50 रुपये का कैशबैक (Jio Rs 50 Cashback Offer) और स्विगी की मेंबरशिप फ्री (Swiggy One Lite Membership) में दे रहा है। आइए जानते हैं कि आप किन प्लानों के साथ कई सारी सर्विस का फायदा पा सकते हैं।

---विज्ञापन---

84 दिनों की वैधता वाला रिचार्ज प्लान

जियो की ओर से अपने 84 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान के साथ शानदार बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। प्लान के साथ 699 रुपये का स्विगी वन लाइट सदस्यता बिल्कुल फ्री मिल रहा है। इसके अलावा कॉलिंग, एसएमएस और डेटा का फायदा भी मिल रहा है।

ये भी पढ़ें-  Jio से लेकर BSNL के पॉपुलर Recharge Plans! 

---विज्ञापन---

866 रुपये के रिचार्ज में 699 का स्विगी मेंबरशिप फ्री

जियो अपने 866 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ 699 रुपये का स्विगी मेंबरशिप फ्री दे रहा है। ये सदस्यता तीन महीने तक की होगी, जिसके तहत ग्राहक को प्रति ऑर्डर पर छूट का फायदा मिल सकेगा। 866 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ 50 रुपये का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है।

Jio Rs 866 Recharge Plan Details

जियो का 866 रुपये वाला प्लान रोजाना 2GB डेटा, लोकल और एसटीडी कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ है। इसके अलावा रोजाना 100 SMS और जियो ऐप्स जैसे- जियो सिनेमा, जियो कलाउड और जियो टीवी आदि शामिल हैं। प्लान के साथ हाई स्पीड इंटरनेट का फायदा मिलता है।

ये भी पढ़ें- SBI Green FD: कितना मिलेगा ब्याज? जानिए

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jan 15, 2024 03:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें