---विज्ञापन---

RD को लेकर मोदी सरकार की बड़ी सौगात! करोड़ों लोगों को मिलेगा फायदा

RD Interest Rate 2023: क्या आप भी छोटी बचत योजनाओं में निवेश करते हैं? अगर हां, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। मोदी सरकार की ओर से छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वाले निवेशकों को एक तोहफा दिया गया है, जिससे उन्हें भविष्य में फायदा मिल सकता है। सरकार की इस सौगात से रिकरिंग […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 1, 2023 12:15
Share :
rd interest rate post office, Rd interest rate increase sbi, Rd interest rate increase hdfc, Rd interest rate increase calculator, rd interest rate calculator, sbi rd interest rates 2023 rd interest ratessbi, best rd interest rates 2023, october month

RD Interest Rate 2023: क्या आप भी छोटी बचत योजनाओं में निवेश करते हैं? अगर हां, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। मोदी सरकार की ओर से छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वाले निवेशकों को एक तोहफा दिया गया है, जिससे उन्हें भविष्य में फायदा मिल सकता है। सरकार की इस सौगात से रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी खाताधरकों को फायदा मिलेगा।

दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा हर तीसरे महीने में ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है। इसके तहत ब्याज में बदलाव किया जाता है। आगमी तिमाही के लिए हुई समीक्षा से आरडी खाताधरकों (Recurring Deposit Account) को फायदा हुआ है। सरकार ने इसका ब्याज रेट बढ़ा दिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- BIRTH CERTIFICATE बना सिंगल दस्तावेज, बिना इसके नहीं हो पाएंगे ये 6 काम

RD खाताधरकों को होगा फायदा

अक्टूबर-दिसंबर 2023 के लिए स्मॉल सेविंग स्कीमों (Small Saving Schemes Interest Rate) की ब्याज दर तय हो गई है। इसके तहत आरडी खाताधरकों को 5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट पर ज्यादा फायदा मिलेगा। 5 वर्षीय आरडी पर 6.5 प्रतिशत ब्याज की जगह अब अधिक लाभ दिया जा रहा है।

---विज्ञापन---

5 वर्षीय आरडी पर ब्याज रेट बढ़ा

केंद्र सरकार की हर तीसरे महीने में होने वाली ब्याज दर की समीक्षा में आरडी के ब्याज दर बढ़ा दिए गए हैं। इसके तहत 5 वर्षीय आरडी पर 6.5 फीसदी ब्याज की जगह 6.7 फीसदी तक ब्याज दिया जएगा। ऐसे में इसके ब्याज पर 20 आधार अंक की बढ़ोतरी की गई है

ये भी पढ़ें- PF खाताधारकों के लिए GOOD NEWS! EPFO ने जारी किया नया अपडेट

क्या छोटी बचत योजनाओं का बढ़ा ब्याज?

लेटेस्ट जानकारी के अनुसार 5 वर्षीय आरडी पर 6.5 फीसदी की जगह 6.7 फीसदी ब्याज रेट हो गया है। जबकि, अन्य छोटी योजनाएं जैसे- सुकन्या समृद्धि स्कीम (Sukanya Samriddhi Scheme), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund), किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) आदि में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। इन स्मॉल सेविंग स्कीमों पर ब्याज दर को सितंबर तिमाही के समान ही रखा गया है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Oct 01, 2023 12:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें