TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025auto expo 2025

---विज्ञापन---

RBI ने कहा- भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डॉलर के पार पहुंचा

India foreign exchange: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कई अरब डॉलर तक बढ़ा है। 21 जुलाई को जारी RBI के आंकड़ों के अनुसार, 14 जुलाई को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 12.74 अरब डॉलर बढ़कर 609.02 अरब डॉलर हो गया। इससे पहले 14 जुलाई को RBI ने कहा था कि 7 जुलाई […]

India foreign exchange: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कई अरब डॉलर तक बढ़ा है। 21 जुलाई को जारी RBI के आंकड़ों के अनुसार, 14 जुलाई को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 12.74 अरब डॉलर बढ़कर 609.02 अरब डॉलर हो गया। इससे पहले 14 जुलाई को RBI ने कहा था कि 7 जुलाई को समाप्त सप्ताह में भारत की विदेशी मुद्रा में 1.229 अरब डॉलर का उछाल आया, जो कुल 596.280 अरब डॉलर हो गया। अक्टूबर 2021 में देश की विदेशी मुद्रा निधि 645 बिलियन डॉलर के ऑल टाइम उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। इसके बाद, वैश्विक तौर पर गतिविधियों के बीच रुपये की मजबूती के लिए आरबीआई द्वारा विदेशी मुद्रा निधि को तैनात करने से भंडार में गिरावट आ रही है।   ये भी पढ़ेंः apple iphone 14 पर छप्पर फाड़ ऑफर्स करीब 25 हजार रुपये में खरीदने का मौका   आरबीआई द्वारा पिछले शुक्रवार को जारी Weekly Statistical Supplement के अनुसार, 14 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 11.198 अरब डॉलर बढ़कर 540.166 अरब डॉलर हो गया। इस साल 13 जनवरी को समाप्त सप्ताह में कुल किटी में 10.417 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.