TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Paytm Bank में है खाता तो ज़रूर पढ़ लें ये खबर! EPFO ने लिया बड़ा फैसला

Paytm Payments Bank की मुश्किलें बढ़ गईं। EPFO ने अपने अधिकारियों को पेटीएम सहायक कंपनी से जुड़े दावों को स्वीकार करने से परहेज करने को कहा है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक और ईपीएफओ
EPFO Blocks Paytm Payments Bank: पेटीएम पेमेंट्स बैंक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि यानी ईपीएफओ ने अपने अधिकारियों को पेटीएम सहायक कंपनी से जुड़े दावों को स्वीकार करने से परहेज करने को कहा है। अभी एक सप्ताह पहले ही तो भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी के बाद सभी जमा स्वीकार करना बंद करने के लिए कहा था और अब ईपीएफओ का ये आदेश आ गया। हाल ही में जारी एक सर्कुलर में, ईपीएफओ ने सभी फील्ड अधिकारियों को 23 फरवरी, 2024 से पेटीएम पेमेंट बैंक में बैंक खातों से जुड़े दावों को स्वीकार करने से बचने की सलाह दी है। आपको बता दें कि 18 ट्रिलियन रुपये से ज्यादा के कोष और लगभग 30 करोड़ श्रमिकों को कवर करने वाले ईपीएफओ ने पिछले साल नवंबर में पेटीएम पेमेंट्स बैंक के क्लेम्स का निपटान करने की अनुमति दी थी।

RBI क्यों कर रहा कार्रवाई?

आरबीआई यानी भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कार्रवाई 'लगातार गैर-अनुपालन' के कारण की गई थी। उन्होंने कहा कि वो हर एक इकाई का अनुपालन करने के लिए पर्याप्त समय देते हैं और कभी-कभी पर्याप्त से ज्यादा समय भी देते हैं। अगर वह इसका अनुपालन करेंगे, तो उनके जैसे नियामक को कार्रवाई क्यों करनी पड़ेगी?

नहीं पड़ेगा पेटीएम ऐप पर असर

सेंट्रल बैंक ने बताया कि यह कार्रवाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ की गई है और इसका असर पेटीएम ऐप पर नहीं पड़ेगा। वहीं, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जे ने कहा कि यह कार्रवाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ है और इसे पेटीएम ऐप के साथ भ्रमित न करें...


Topics:

---विज्ञापन---