---विज्ञापन---

Railways Alert: बड़ी खबर! दिल्ली-मुंबई, यूपी-बिहार रूट की ट्रेनें प्रभावित, कुल 248 ट्रेनें रद्द

Railway Train Cancellation Alert: भारतीय रेलवे ने सोमवार को 248 ट्रेनों को रद्द कर दिया। कारण ट्रेनों के रखरखाव और सुरक्षा के मद्देनजर कार्य संबंधी चीजों पर ध्यान देने के लिए इन्हें केंसिल किया गया है। रेलवे विभाग द्वारा साझा किए गए अपडेट के अनुसार, 19 दिसंबर को तय 59 और ट्रेनें रद्द कर दी […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Dec 19, 2022 17:06
Share :

Railway Train Cancellation Alert: भारतीय रेलवे ने सोमवार को 248 ट्रेनों को रद्द कर दिया। कारण ट्रेनों के रखरखाव और सुरक्षा के मद्देनजर कार्य संबंधी चीजों पर ध्यान देने के लिए इन्हें केंसिल किया गया है। रेलवे विभाग द्वारा साझा किए गए अपडेट के अनुसार, 19 दिसंबर को तय 59 और ट्रेनें रद्द कर दी गईं।

रिफंड कैसे मिलेगा?

आईआरसीटीसी वेबसाइट के जरिए बुक किए गए टिकट अपने आप रद्द हो जाएंगे और यात्री के खाते में रिफंड की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। काउंटर से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को रिफंड लेने के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Gold Price Update: सोना 2202 रुपये हुआ सस्ता, अब 31589 रुपये में खरीदें 10 ग्राम

19 दिसंबर (सोमवार) को पूरी तरह से रद्द ट्रेनों की पूरी सूची

01605, 01606, 01607, 01608, 01609, 01610, 01620, 01623, 01823, 01824, 02547, 02548, 02549, 02550, 03343, 03344, 03359, 03360, 03591, 03592, 04041, 04283, 04285, 04286, 04303, 04304, 04319, 04349, 04350, 04351, 04352, 04356, 04367, 04368, 04383, 04384, 04424, 04433, 04434, 04435, 04469, 04470, 04499, 04500, 04601, 04602, 04647, 04648, 04901, 04927, 04983, 04984, 04987, 04988, 04989, 04990, 04999, 05000, 05035, 05036, 05039, 05040, 05091, 05092, 05093, 05094, 05155, 05156, 05366, 05405, 05459, 05460, 05470, 05471, 05472, 05517, 05518, 05591, 05592, 06123, 06417, 06418, 06802, 06803, 06882, 06977, 06980, 07341, 07342, 07343, 07344, 07379, 07380, 07795, 07906, 07907, 08167, 08168, 08407, 08408, 08445, 08446, 09108, 09109, 09110, 09113, 10101, 10102, 11123, 12065, 12066, 12171, 12241, 12242, 12358, 12369, 12370, 12397, 12529, 12530, 12537, 12538, 12572, 12595, 12873, 13309, 13310, 13345, 13346, 14005, 14006, 14021, 14022, 14029, 14030, 14085, 14086, 14109, 14110, 14213, 14214, 14217, 14218, 14230, 14231, 14232, 14235, 14236, 14265, 14266, 14307, 14308, 14315, 14316, 14323, 14324, 14331, 14332, 14505, 14506, 14523, 14617, 14618, 14673, 14737, 14738, 14795, 14796, 15026, 15081, 15082, 15083, 15084, 15127, 15129, 15130, 15159, 15203, 15204, 15280, 15620, 15716, 15903, 17267, 17268, 17315, 18103, 18413, 18414, 18632, 18635, 19338, 20409, 20410, 20473, 20474, 20487, 20938, 20948, 20949, 22421, 22422, 22441, 22442, 22471, 22472, 22809, 31411, 31414, 31423, 31432, 31711, 31712, 36011, 36012, 36031, 36032, 36033, 36034, 36035, 36036, 36037, 36038, 36071, 36072, 36085, 36086, 36827, 36829, 36840, 36842, 37305, 37306, 37307, 37308, 37319, 37327, 37330, 37338, 37343, 37348, 37411, 37412, 37415, 37416, 37829, 37836, 52539

और पढ़िए – Bank Customers: अच्छी खबर! आज से इस बैंक ने हटाया अपनी 25 सर्विस का चार्ज, अब ये सेवाएं मिलेंगे मुफ्त

कैसे चेक करें कि आपकी ट्रेन कैंसिल है या नहीं?

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपकी ट्रेन रद्द कर दी गई है या नहीं तो आप इन चार सरल चरणों का पालन करके ऐसा पता लगा सकते हैं।

---विज्ञापन---
  • indianrail.gov.in/mntes पर जाएं और यात्रा की तारीख भरें
  • स्क्रीन के शीर्ष पैनल पर Exceptional ट्रेनों का चयन करें
  • रद्द ट्रेनों के विकल्प पर क्लिक करें
  • समय, मार्ग और आवश्यकता के अनुसार अन्य विवरण के साथ ट्रेनों की पूरी सूची देखने के लिए पूर्ण या आंशिक विकल्प का चयन करें

लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस कैसे चेक करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctchelp.in/live-train-running-status/ पर जाएं।
  • दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में ट्रेन नंबर दर्ज करें।
  • DD-MM-YYYY प्रारूप में दिनांक चुनें या दर्ज करें।
  • सारणीबद्ध प्रारूप में परिणाम प्राप्त करने के लिए सर्च बटन दबाएं
  • एसएमएस से पता करने के लिए – SMS – ‘AD’ लिखकर 139 पर भेजें
  • इंडियन रेलवे इन्क्वायरी नंबर पर संपर्क करने के लिए 139 पर कॉल करें

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

 

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Dec 19, 2022 12:17 PM
संबंधित खबरें