Public Provident Fund Scheme: आम ग्राहकों को लुभाने के लिए बैंक अक्सर एक के बाद एक प्लान लाते रहता है। इसी कड़ी ने देश के दूसरे नंबर का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) में निवेश करने वाले ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। पीएनबी (PNB) अपने पीपीएफ ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा लेकर आया है, जिसमें लोगों को सरकारी योजना में ज्यादा फायदा मिल सकता है।
पीएनबी ने ट्वीट कर किया ये बड़ा ऐलान
पीएनबी ने PPF Scheme में पैसा लगाने वालों को खास तोहफा दिया है। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने आधिकारिक ट्वीट अकाउंट से ट्वीट कर कहा है कि आपकी बचत में न केवल वृद्धि होगी, बल्कि आपको कर में भी छूट मिलेगी। इसके साथ ही, बैंक ने इसका इशारा करते हुए कहा है कि अब पीपीएफ में निवेश करने के लोगों को बैंक के ब्रांच में जाने की भी जरूरत नहीं होगी। अब निवेशक घर बैठे ही ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकेंगे।
महज 500 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश
आपको बता दें कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund Scheme) स्कीम में आप 500 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। पीपीएफ स्कीम के तहत आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक खाता खुलवा कर निवेश कर सकते हैं। फिलहाल 1 जनवरी 2023 से सरकार इस योजना में 7.1 फीसदी की ब्याज दर से ब्याज दे रही है और यह 15 साल में मैच्योर होती है।
यह भी पढ़ें- टमाटर बेच करोड़पति बना किसान, SUV खरीदी, कहा- अब दुल्हन के लिए परेशान
इतना ही नहीं पीपीएफ योजना (Public Provident Fund Scheme) निवेश करने वालों को टैक्स में छूट का भी लाभ मिलता है। आयकर विभाग की सेक्शन 80C के तहत निवेशकों को टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है। साथ ही ब्याज के रुपये में कमायी गई रकम भी टैक्स मुक्त होती है। इस योजना के तहत 5 साल पूरे होने पर निवेशक लोन भी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Atal Pension Yojana: मोदी सरकार की ऐसी योजना, जिससे मौज में कटेगी जिंदगी, हर महीने मिलेंगे इतने रुपये