Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

शेयर मार्केट में गिरावट के बाद भी 4 सरकारी कंपनियां दिखा रहीं दम, 6 महीने में कर दिया निवेशकों को मालामाल

PSU Giving High Return : शेयर मार्केट में लिस्टेड सरकारी कंपनियों (PSU) ने पिछले 6 महीने में निवेशकों की झोली भर दी है। इन कंपनियों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। हाल में शेयर में गिरावट के दौरान भी इनमें बढ़ोतरी देखी गई।

PSU ने 6 महीने में अच्छा रिटर्न दिया है।
PSU Giving High Return : शेयर मार्केट में गिरावट का असर सरकारी कंपनियों (PSU) पर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। इन कंपनियों ने पिछले 6 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। रिटर्न के मामले में कुछ कंपनियों ने देश की निजी बड़ी-बड़ी कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में जब शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट आई थी, उस समय भी यह कंपनियां फायदे में थीं।

1. Power Grid Corporation of India Ltd

इस कंपनी ने पिछले 6 महीने में करीब 43 फीसदी रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले इस कंपनी के एक शेयर की कीमत करीब 212 रुपये थी। वहीं अब यह 42.91 फीसदी बढ़कर 303.40 रुपये हो गई है। अगर इसके 1 साल के रिटर्न की बात करें तो यह करीब 66 फीसदी रहा है। वहीं 5 साल में इस कंपनी के शेयर ने 196 फीसदी का रिटर्न दिया है यानी 5 साल में निवेशकों का पैसा करीब 200 गुना कर दिया है। [caption id="attachment_707876" align="alignnone" ] PSU ने 6 महीने में अच्छा रिटर्न दिया है।[/caption]

2. Bharat Petroleum Corporation Ltd

रिटर्न के मामले में यह कंपनी भी किसी से पीछे नहीं है। पिछले 6 महीने में इसने करीब 60 फीसदी का रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले इस कंपनी के शेयर की कीमत करीब 387 रुपये थी, जो अब करीब 619 रुपये हो गई है। बात अगर 1 साल के रिटर्न की करें तो इस मामले में यह कंपनी भी आगे है। इसने 1 साल में 73.33 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि 5 साल के रिटर्न के मामले में यह कंपनी थोड़ी पिछड़ जाती है। 5 साल में इसने 64.49 फीसदी रिटर्न दिया है।

3. NTPC Ltd

बिजली बनाने वाली इस कंपनी ने भी 6 महीने के रिटर्न से निवेशकों को खुश कर दिया है। इस कंपनी ने 6 महीने में करीब 44 फीसदी का रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले इस कंपनी के एक शेयर की कीमत करीब 246 रुपये थी। आज यह 44.24 फीसदी बढ़कर 354.40 रुपये हो गई है। वहीं इस कंपनी के 1 साल के रिटर्न की बात करें तो यह रिटर्न बढ़कर 101.42 फीसदी हो गया है यानी इस निवेशकों की रकम 1 साल में दोगुनी से भी ज्यादा कर दी है। वहीं 5 साल में इस कंपनी ने करीब 182 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह भी पढ़ें : सोमवार को 3 कंपनियों के IPO खुलेंगे; 1 में बोली लगाने का आखिरी दिन, Indegene की होगी लिस्टिंग

4. Oil and Natural Gas Corporation Ltd

निवेशकों को रिटर्न देने के मामले में इस कंपनी ने भी निराश नहीं किया है। पिछले 6 महीने में कंपनी ने करीब 38 फीसदी का रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले कंपनी के शेयर की कीमत करीब 196 रुपये थी। अब इसकी कीमत करीब 38 फीसदी बढ़कर करीब 270 रुपये हो गई है। अगर इसके 1 साल के रिटर्न की बात करें तो इसने करीब 63 फीसदी की रिटर्न दिया है। वहीं बात अगर 5 साल की करें तो रिटर्न के मामले में निवेशकों को निराशा हो सकती है। इस कंपनी ने 5 साल में करीब 61 फीसदी का ही रिटर्न दिया है।


Topics:

---विज्ञापन---