Sula Vineyards IPO का प्राइस बैंड तय, जानें किस डेट को खुलेगा और क्या है प्राइस
प्रतीकात्मक फोटो
Sula Vineyards IPO: शराब बनाने वाली प्रमुख कंपनी में से कए सुला वाइनयार्ड्स ने बुधवार को अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है। यह 340 से 357 रुपये रखा गया है। इसे सब्सक्रिप्शन के लिए 12 दिसंबर को खोला जाएगा और फिर 14 दिसंबर को यह बंद होगा।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कंपनी ने एक बयान में कहा है कि एंकर निवेशकों के लिए बोली 9 दिसंबर को खुल जाएगी। यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है। इसके तहत, प्रमोटर, इन्वेस्टर और अन्य शेयरधारकों द्वारा कुल 26,900,532 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी।
और पढ़िए – GPay, PhonePay Transaction Limit: पेटीएम, गूगल पे, फोन पे की लिमिट हुई तय, जानें- अब कितना कर सकते हैं लेन-देन
एजेंसी के मुताबिक अपर प्राइस बैंड के हिसाब से आईपीओ से 960.35 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। सुला वाइनयार्ड्स आईपीओ का लॉट साइज 42 शेयर है। एक रिटेल इन्वेस्टर 13 लॉट तक के लिए आवेदन कर सकता है।
वहीं, अधिकतम 546 शेयर खरीदा जा सकता है या 194,922 रुपये का निवेश किया जा सकता है।
बता दें रिलायंस कैपिटल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज ने साल 2018 में सुला वाइनयार्ड्स में 19.05 प्रतिशत हिस्सेदारी 256 करोड़ रुपये में बेची थी।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.