TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

PNB का करोड़ों ग्राहकों को Pre-Diwali Gift! FD पर बढ़ाई ब्याज दर; देखें नई लिस्ट

PNB FD New Interest Rate List 2023: पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को दिवाली तोहफा देते हुए एफडी का ब्याज दर बढ़ा दिया है, आइए जानते हैं कि फिक्स्ड डिपोजिट के इंटरेस्ट रेट में कितनी बढ़ोतरी हुई है?

PNB FD New Interest Rate List 2023: पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी ने अपने करोड़ों ग्राहकों को एक बड़ी सौगात दी है। दिवाली से पहले एक खास तोहफा दिया है जिसका फायदा करोड़ों ग्राहकों को हो सकेगा। दरअसल, बैंक की ओर से फिक्स्ड डिपोजिट में ब्याज दर को बढ़ाया गया है। पब्लिक सेक्टर के ऋणदाता ने 1 नवंबर 2023 से फिक्स्ड डिपोजिट के इंटरेस्ट रेट में 50 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की है।

मिलेगा बेहतर रिटर्न

पीएनबी के इस कदम से करोड़ों ग्राहकों को फायदा मिल सकेगा। साथ ही निवेशक अपनी जमा फिक्स्ड डिपोजिट पर हाई रिटर्न का फायदा पा सकेंगे। इस प्री-दिवाली गिफ्ट के तहत 2 करोड़ रुपये से कम कीमत की एफडी के लिए ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा। आइए पीएनबी के नए एफडी रेटों की लिस्ट देखते हैं। ये भी पढ़ें- SBI से लेकर HDFC समेत 8 बैंक दे रहे हैं FD पर तगड़े रिटर्न, जानें किसका ब्याज दर अधिक?

PNB FD New Interest Rate List 2023

  • 7 से 14 दिन- जनरल पब्लिक के लिए 3.50% और वरिष्ठ नागरिक के लिए 4.00% रेट।
  • 15 से 29 दिन- जनरल पब्लिक के लिए 3.50% और वरिष्ठ नागरिक के लिए 4.00% रेट।
  • 30से 45 दिन- जनरल पब्लिक के लिए 3.50% और वरिष्ठ नागरिक के लिए 4.00% रेट।
  • 46 से 90 दिन- जनरल पब्लिक के लिए 4.50% और वरिष्ठ नागरिक के लिए 5.00% रेट।
  • 91 से 179 दिन- जनरल पब्लिक के लिए 4.50% और वरिष्ठ नागरिक के लिए 5.00% रेट।
  • 180 से 270 दिन- जनरल पब्लिक के लिए 6% और वरिष्ठ नागरिक के लिए 6.50% रेट।
  • 271 दिन से 1 वर्ष से कम- जनरल पब्लिक के लिए 6.25% और वरिष्ठ नागरिक के लिए 6.75% रेट।
  • 1 वर्ष- आम जनता - जनरल पब्लिक के लिए 6.75% और वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.25% रेट।
  • 1 वर्ष से अधिक से 443 दिन- जनरल पब्लिक के लिए 6.80% और वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.30% रेट।
  • 444 दिन- जनरल पब्लिक के लिए 7.25% और वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.75% रेट।
  • 445 से 665 दिन- जनरल पब्लिक के लिए 6.80% और वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.30% रेट।
  • 666 दिन- जनरल पब्लिक के लिए 7.05% और वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.55% रेट।
  • 667 दिन से 2 वर्ष- जनरल पब्लिक के लिए 6.80% और वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.30% रेट।
  • 2 से 3 वर्ष से अधिक- जनरल पब्लिक के लिए 7.00% और वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.50% रेट।
  • 3 से 5 वर्ष से अधिक- जनरल पब्लिक के लिए 6.50% और वरिष्ठ नागरिक के लिए 7% रेट।
  • 5 वर्ष से 10 वर्ष तक- जनरल पब्लिक के लिए 6.50% और वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.30% रेट।
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से 444 दिन की अवधि की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज रेट वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75 प्रतिशत दिया जा रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.